ETV Bharat / briefs

बस्ती: मनोरमा नदी की सफाई करने खुद नदी में कूदे बीजेपी विधायक - नदियों का नवजीवन

नदियों को नवजीवन देने के लिये योगी सरकार की पहल के तहत आज बीजेपी विधायक अजय सिंह मनोरमा नदी की सफाई करने पहुंचे. उन्हें देख लोगों ने इस अभियान में बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया.

reviving manorama river
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 8:32 PM IST

बस्ती: अपना अस्तित्व को खो चुकी पौराणिक नदी मनोरमा को पुनर्जीवन देने के लिये स्थानीय भाजपा विधायक अजय सिंह अब खुद मैदान मे उतर चुके हैं. वह रोजाना सुबह अपने साथियों के साथ ईलाके से गुजर रही मनोरमा नदी में कूद पडते हैं और नदी की साफ सफाई करते नजर आते हैं.

नदी में कचरा और जलकुंभी निकालते विधायक


दरअसल प्रदेश की नौ अस्तित्व खो रही पौराणिक नदियों को नवजीवन देने के लिये योगी सरकार ने पहल की है. जिसमे सबसे पहले बस्ती की मनोरमा नदी को एक बार फिर से जीवित करने के लिये भागीरथ प्रयास शुरु हो गया है. सरकार की तरफ से 100 करोड़ का बजट भी आंविटत किया जा चुका है. जिसमें से 30 करोड़ का सफाई का काम मनरेगा से कराये जाने का योजना है. जिसके तहत विधायक अजय सिंह ने प्रयास शुरु कर दिया है. वह खुद मनरेगा मजदूरों के साथ नदी में फैले कचरे और जलकुंभी को साफ करते नजर आते हैं.


कल-कल कर बहने वाली पौराणिक नदी मनोरमा का इतिहास काफी पुराना है. कहा जाता है कि राजा दशरथ ने इसी नदी मे स्नान कर पुत्रेष्टि यग्य किया था. यह नदी पौराणिक मंदिर मखौडा धाम से सटकर बहती है. मखौडा मंदिर में ही राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यग्य को सम्पन्न कराया था. जिससे इस नदी की पौराणिकता का महत्व और बढ़ जाता है.


नदियों के निर्मलीकरण अभियान के क्रम में बस्ती की लाइफ लाइन मनोरमा नदी के पुनरोद्धार का बीड़ा विधायक अजय ने उठाया है. विधायक अजय सिंह मनोरमा नदी में अपने साथियों के साथ गए और नदी से कचरे की स्वयं सफाई की. जिन्हें देखकर ग्रामीणों के साथ-साथ तमाम अन्य लोगों ने भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

बस्ती: अपना अस्तित्व को खो चुकी पौराणिक नदी मनोरमा को पुनर्जीवन देने के लिये स्थानीय भाजपा विधायक अजय सिंह अब खुद मैदान मे उतर चुके हैं. वह रोजाना सुबह अपने साथियों के साथ ईलाके से गुजर रही मनोरमा नदी में कूद पडते हैं और नदी की साफ सफाई करते नजर आते हैं.

नदी में कचरा और जलकुंभी निकालते विधायक


दरअसल प्रदेश की नौ अस्तित्व खो रही पौराणिक नदियों को नवजीवन देने के लिये योगी सरकार ने पहल की है. जिसमे सबसे पहले बस्ती की मनोरमा नदी को एक बार फिर से जीवित करने के लिये भागीरथ प्रयास शुरु हो गया है. सरकार की तरफ से 100 करोड़ का बजट भी आंविटत किया जा चुका है. जिसमें से 30 करोड़ का सफाई का काम मनरेगा से कराये जाने का योजना है. जिसके तहत विधायक अजय सिंह ने प्रयास शुरु कर दिया है. वह खुद मनरेगा मजदूरों के साथ नदी में फैले कचरे और जलकुंभी को साफ करते नजर आते हैं.


कल-कल कर बहने वाली पौराणिक नदी मनोरमा का इतिहास काफी पुराना है. कहा जाता है कि राजा दशरथ ने इसी नदी मे स्नान कर पुत्रेष्टि यग्य किया था. यह नदी पौराणिक मंदिर मखौडा धाम से सटकर बहती है. मखौडा मंदिर में ही राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यग्य को सम्पन्न कराया था. जिससे इस नदी की पौराणिकता का महत्व और बढ़ जाता है.


नदियों के निर्मलीकरण अभियान के क्रम में बस्ती की लाइफ लाइन मनोरमा नदी के पुनरोद्धार का बीड़ा विधायक अजय ने उठाया है. विधायक अजय सिंह मनोरमा नदी में अपने साथियों के साथ गए और नदी से कचरे की स्वयं सफाई की. जिन्हें देखकर ग्रामीणों के साथ-साथ तमाम अन्य लोगों ने भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

बीजेपी विधायक नदी में कूदे, की सफाई

अपना अस्तित्व को खो चुकी पौराणिक नदी मनोरमा को पुनर्जीवन देने के लिये स्थानीय भाजपा विधायक अजय सिंह अब खुद मैदान मे उतर चुके हैं, वे एक अभियान के तहत रोजाना सुबह अपने साथियों के साथ ईलाके से गुजर रही मनोरमा नदी मे कडकडाती धूप मे आधे कपड़ों मे कूद पडते हैं और नदी की साफ सफाई करते नजर आते हैं, गौरतलब है कि प्रदेश की नौ अस्तित्व खो रही पौराणिक नदियो को नवजीवन देने के लिये योगी सरकार ने पहल की है जिसमे सबसे पहले बस्ती की मनोरमा नदी को एक बार फिर से जीवित करने के लिये भागीरथ प्रयास शुरु हो गया है, सरकार की तरफ से 100 करोड का बजट भी आंविटत किया जा चुका है और 30 करोड का सफाई का काम मनरेगा से कराये जाने का योजना है जिसके तहत विधायक अजय सिंह ने प्रयास शुरु कर दिया है और वे स्वंय मनरेगा मजदूरो के साथ नदी मे फैले कचरे और जलकुंभी को साफ करते नजर आते हैं।

कल-कल कर बहने वाली पौराणिक नदी मनोरमा का इतिहास काफी पुराना है और कहा जाता है कि राजा दशरथ ने इसी नदी मे स्नान कर पुत्रेष्टि यग्य किया था, और यह नदी पौराणिक मंदिर मखौडा धाम से सटकर बहती है, मखौडा मंदिर मे ही राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यग्य को सम्पन्न कराया था, जिससे इस नदी की पौराणिकता का महत्व और बढ जाता है।



Body:

नदियों के निर्मलीकरण अभियान के क्रम में बस्ती की लाइफ लाइन मनोरमा नदी के पुनरोद्धार का बीड़ा विधायक अजय ने उठाया है। हर्रैया के विधायक अजय सिंह ने अपने साथियों के साथ लजघटा गांव के किनारे से बह रही मनोरमा नदी में अपने साथियों के साथ खुद गए और सुबह 10 से 2 बजे तक लगातार नदी से कचरे की स्वयं सफाई की। परिणाम यह हुआ कि ग्रामीणों के साथ-साथ तमाम अन्य लोगों ने भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, संकल्प लिया कि जब तक इस नदी को पूरी तरह से निर्मल नहीं कर दिया जाएगा तब तक शांत नहीं बैठेंगे। विधायक ने कहा, मनोरमा नदी का सफाई अभियान अनवरत जारी रहेगा। अभियान में बड़ी संख्या में ग्रामीण हिस्सा लेंगे।

बाइट- अजय सिंह.......बीजेपी एमएलए


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.