जौनपुर: राज्य मंत्री गिरीश यादव ने मीडिया से बात करते हुए सपा और बसपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को महा मिलावट कहा है. साथ ही उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन स्वार्थों के आधार पर किया गया गठबंधन है.
सुनिये क्या कहा योगी के मंत्री ने-
- गिरीश यादव ने सपा-बसपा के बीच हुए गठबंधन पर जमकर किए वार.
- योगी सरकार में राज्य मंत्री हैं गिरीश यादव.
- गठबंधन को बताया महा मिलावट.
- कहा-स्वार्थों पर आधारित है यह गठबंधन.
- बीजेपी के गठबंधन को बताया पवित्र.
- बीजेपी में शामिल सभी दल एक साफ-सुथरी सोच के साथ जुड़े हुए हैं.
- जौनपुर में दो लोकसभा सीटों पर होगा मतदान.
सपा और बसपा ने अपने सरकार में रहते हुए, कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे कि दलितों का कोई भी फायदा हुआ हो. इस चुनाव में बीजेपी के खिलाफ वह इस गठबंधन में सबके अपने स्वार्थ हैं. वहीं बीजेपी का गठबंधन एक पवित्र गठबंधन है. जिसमें दल अपनी अच्छी सोच के साथ जुड़े हुए हैं.
गिरीश यादव. राज्य मंत्री, यूपी