बलरामपुर: जिले के कोतवाली देहात थाने में एक गल्ला व्यापारी हरिहरगंज से एक ग़ांव में गेहूं खरीदने गया था. वापस लौटने के दौरान वह एक व्यक्ति के खेत में लगे कटीले तारों में फंस गया. जिससे उसका गला कट गया. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में खेत के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला थाना कोतवाली देहात के ग्राम खपरिपुर का है. यहां हरिहरगंज के रहने वाले रमेश कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई दिलीप कुमार गुप्ता पास के ही खपरिपुर गांव में गल्ला खरीदने गया था. राशन न मिलने पर वह बाइक से वापस आ रहा था. तभी गांव के ही अजय श्रीवास्तव के फार्म के निकट सार्वजनिक रास्ते में लगे कटीले तार की चपेट में आ गया. जिससे उसका गला कट गया और तेज रक्तश्राव होने लगा.
बाइक की स्पीड थोड़ी तेज होने के कारण वह कुछ दूर तक तारों में फंसा घसिटता चला गया. गला कटने व ज्यादा खून बह जाने के कारण उसकी कुछ देर बाद ही संयुक्त जिला चिकित्सालय में मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है. मृतक के भाई ने तार लगाने वाले अजय श्रीवास्तव के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-बलरामपुर: परिजनों ने महिला को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल
पूरे मामले में सीओ सिटी राधा रमण सिंह ने बताया कि मृतक व्यापार के सिलसिले में जा रहा था. तभी कटीले तारों में उसकी गर्दन फंस गई, जिससे उसके गले में चोट आई. उसे संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.