बिजनौर: जनपद के नजीबाबाद में हुई बसपा नेता की हत्या करने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर इन बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. इस हत्या के खुलासे को लेकर मुरादाबाद आईजी रमित शर्मा कल से नजीबाबाद में डेरा डाले हुए हैं.
- पठानपुरा निवासी बसपा नेता हाजी मोहम्मद एहसान की मेरठ-पौड़ी हाइवे स्थित कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- घटना में उनके भतीजे शादाब की भी मौत हो गई थी.
- दो बदमाश मिठाई के डिब्बे में पिस्टल छिपाकर लाए थे और हाजी मोहम्मद को गोली मारकर फरार हो गए थे.
- बसपा नेता के ऑफिस के पास एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह दोनों बदमाश कैद हो गए.
- सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के हाथ में मिठाई का डिब्बा दिख रहा है.
- हमला करने से पहले बदमाशों ने एक पैथोलॉजी लैब के अंदर जाकर पहले एहसान के बारे में जानकारी ली.
- वहां से निकल कर बदमाश उनके ऑफिस पहुंचे और गोलियों से उन्हें भून दिया.
- सीसीटीवी कैमरे में यह दोनों बदमाश गोली मारकर भागते हुए नजर आ रहे हैं.
जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं उनके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. इसके अलावा शहर के अलग-अलग हिस्सों में फ्लाईओवर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से स्केच तैयार कराए जा रहे हैं. प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हत्या की साजिश रची गई थी. अभी जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- रमित शर्मा, आईजी