लखनऊ : पुलिस ने रोहतास बिल्डर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहतास बिल्डर के मालिक सहित चार लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. कंपनी के मालिक परेश रस्तोगी, पीयूष रस्तोगी और पंकज रस्तोगी तथा कम्पनी के मैनेजर नितिन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मालिक समेत तीन लोग फरार हैं, जबकि मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है. एएसपी का कहना है कि इनके विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया जा चुका है.
- हजरतगंज थाने में रोहतास कंपनी के मालिक समेत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
- रोहतास बिल्डर के मैनेजर नितिन भाटिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है .
- इन लोगों के खिलाफ कोतवाली में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
- विभूति खंड बाजार खाला थाना समेत गोमतीनगर थाने में भी इन लोगों के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं
- लखनऊ पुलिस इन लोगों को गिरफ्तार करनें में लापरवाही बरत रही थी.
- यह लगातार 9 लोगों को अपना शिकार बना चुके थे.
लखनऊ में रियल स्टेट का काम करने वाले रोहतास ग्रुप के द्वारा सैकड़ों लोगों से धनराशि लेने के बाद भी प्लॉट या फ्लैट नहीं दिए जा रहे थे. इन बिल्डरों के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि परेश रस्तोगी पीयूष रस्तोगी व कंपनी के मैनेजर भाटिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सुरेश चंद्र रावत ,पुलिस अधीक्षक, पूर्वी लखनऊ