भदोही: योगी सरकार का फरमान है कि जिले के आला अधिकारी समय पर अपने कार्यालय पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुनें. योगी सरकार ने सोमवार को एक सूचना जारी की थी कि जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य आला अधिकारी समय से अपने कार्यालय पहुंचे. अधिकारी सुबह 9 से11 बजे तक जनता दरबार में आम लोगों की समस्याएं सुनें, लेकिन उसके बावजूद भी भदोही की जिलाधिकारी अपने कार्यालय समय से नहीं पहुंचे.
- योगी सरकार के फरमान का असर जिले में किसी भी अधिकारी के ऊपर नहीं दिखा.
- अधिकारी अपने प्रतिदिन लेटलतीफी वाली दिनचर्या से बाज नहीं आए और फरमान के अगले ही दिन वह टाइम से अपने ऑफिस नहीं पहुंचे.
- यही स्थिति विकास भवन से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक देखने को मिली.
- ऐसी स्थिति में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारियों को मुख्यमंत्री और नेताओं के आदेश से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
- जब ईटीवी भारत की टीम सुबह 9 बजे जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंची तो जिलाधिकारी गायब नजर आए.
- जिलाधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी वहां मौजूद नहीं थे.
- जिलाधिकारी कार्यालय में सिर्फ कुछ सफाईकर्मी और सुरक्षा में लगे गार्ड थे.