सहारनपुर: जिले के देवबंद से एक पति के पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी कर लेने का मामला सामने आया है. जब दूसरी शादी की जानकारी पहली पत्नी के घर वालों को मिली तो उसके घर में कोहराम मच गया. पीड़ित पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में भी तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित महिला की एक बच्ची भी है. पीड़ित महिला अपने मायके में ब्यूटी पार्लर चलाकर अपनी जीविका चला रही है.
तलाक दिए बिना ही कर ली दूसरी शादी
- पीड़ित महिला की शादी पठानपुरा निवासी वाजिद के साथ 5 साल पहले हुई थी.
- लगभग 4 साल से पीड़ित महिला अपने मायके में ही रह रही है.
- पीड़िता के अनुसार उसके घर वालों ने शादी में काफी दहेज भी दिया था.
- दहेज से असंतुष्ट पीड़िता के ससुराल वाले और पति उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे.
- पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उसे खाना भी नहीं देते थे.
- पीड़िता के अनुसार उसके परिवार वालों ने शादी के बाद कई बार उसके पति को रुपये दिये हैं.
- पीड़िता के अनुसार उसके पति ने बिना तलाक दिए ही दूसरी औरत से शादी कर ली.
सदमें में पीड़ित महिला के पिता की चली गई जान
पीड़ित महिला का कहना है कि इस सदमे में उसके पिता की जान भी चली गई. पीड़ित महिला का कहना है कि यदि उसे तलाक मिल जाता तो घर वाले उसकी शादी किसी और जगह कर सकते थे. पीड़ित महिला अपने मायके में ब्यूटी पार्लर चलाकर बच्ची और बूढ़ी मां के साथ अपना गुजर-बसर कर रही है. वहीं इस दौरान शिकायत के बावजूद भी पुलिस प्रशासन से उसे कोई मदद नहीं मिली है.