ETV Bharat / briefs

बदायूं : बादमाशों ने सराफा व्यापारी को बधंक बनाकर डकैती को दिया अंजाम - बदायूं

बदायूं में डकैती का मामला समाने आया है. यहां बदमाशों ने सराफा व्यापारी से लाखों रुपये लूट कर ले गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस थाना
author img

By

Published : Feb 17, 2019, 2:40 PM IST

बदायूं : जनपद में डकैती का मामला समाने आया है. यहां बिल्सी थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बाजार में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने सराफा व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. डकैती की वारदात से व्यापारियों ने रोष जताते हुए बाजार बंदकर 24 घण्टे में घटना का खुलासा करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

बदायूं में सराफा व्यापारी के दुकान में डकैती.
undefined


मामला बिल्सी स्थित बाजार में सराफा व्यापारी अमित की दुकान और मकान में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने धावा बोला दिया और परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपये की डकैती कर फरार हो गए. बिल्सी नगर के मुख्य बाजार में लगातार पुलिस की गश्त भी रहती है, लेकिन इसके बाद भी बदमाशों ने मकान की पीछे नकाब लगाकर छत के सीढ़ी से घुस गए और डकैती की वारदात को अंजाम दिया.


व्यापारी अमित ने बताया कि 12 बजे हम बरेली से माल लेकर आए थे. इसके थोड़ी देर बाद बदमाशों घर में घुस गए और पूरे परिवार को बंधक बनाकर माल देने की बात कही. विरोध करने पर मारपीट कर बेटे को कब्जे में लेकर व्यापारी की पत्नी से सब माल निकलवा कर फरार हो गए.


वहीं सराफा व्यापारी की मां का कहना है कि मुंह पर टेप लगा दिया. बदमाशों ने बेटे को मारने की धमकी देते हुए चारपाई से बांध दिया. उनका कहना है कि बदमाशों ने सब कुछ लूट लिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू करवाई. उन्होंने बताया कि सराफा व्यापारी अमित की दुकान में चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना की पड़ताल के लिए फील्ड यूनिट, सर्विलांस, दो थाना प्रभारी और सीओ को खुलासे के लिए लगाया गया है.

undefined

बदायूं : जनपद में डकैती का मामला समाने आया है. यहां बिल्सी थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बाजार में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने सराफा व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. डकैती की वारदात से व्यापारियों ने रोष जताते हुए बाजार बंदकर 24 घण्टे में घटना का खुलासा करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

बदायूं में सराफा व्यापारी के दुकान में डकैती.
undefined


मामला बिल्सी स्थित बाजार में सराफा व्यापारी अमित की दुकान और मकान में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने धावा बोला दिया और परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपये की डकैती कर फरार हो गए. बिल्सी नगर के मुख्य बाजार में लगातार पुलिस की गश्त भी रहती है, लेकिन इसके बाद भी बदमाशों ने मकान की पीछे नकाब लगाकर छत के सीढ़ी से घुस गए और डकैती की वारदात को अंजाम दिया.


व्यापारी अमित ने बताया कि 12 बजे हम बरेली से माल लेकर आए थे. इसके थोड़ी देर बाद बदमाशों घर में घुस गए और पूरे परिवार को बंधक बनाकर माल देने की बात कही. विरोध करने पर मारपीट कर बेटे को कब्जे में लेकर व्यापारी की पत्नी से सब माल निकलवा कर फरार हो गए.


वहीं सराफा व्यापारी की मां का कहना है कि मुंह पर टेप लगा दिया. बदमाशों ने बेटे को मारने की धमकी देते हुए चारपाई से बांध दिया. उनका कहना है कि बदमाशों ने सब कुछ लूट लिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू करवाई. उन्होंने बताया कि सराफा व्यापारी अमित की दुकान में चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना की पड़ताल के लिए फील्ड यूनिट, सर्विलांस, दो थाना प्रभारी और सीओ को खुलासे के लिए लगाया गया है.

undefined
नोट--UP_BADAUN_SAMEER_DAKETI_V3--विज़ुअल ftp से भेज दिये है।


ANCHOR-------बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बड़े बाजार में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने सराफा व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। डकैती की वारदात से व्यापारियों ने रोष जताते हुए बाजार बंद कर 24 घण्टे में घटना का खुलासा करने की मांग की है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

V/O--1-बदायूं जिले के थाना  बिल्सी स्थित बड़े बाजार में सराफा व्यापारी अमित  की दुकान व मकान में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने धावा बोला और परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती कर फरार हो गए।  बिल्सी नगर के मुख्य बाजार में लगातार पुलिस की गस्त भी रहता है, लेकिन इसके बाद भी बदमाशों ने मकान की पीछे नकब लगाकर  छत की जीने की किवाड़ को कटर से काटकर घर में घुस गए और डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। व्यापारी अमित ने बताया कि 12 बजे हम बरेली से माल लेकर लौट था। इसके थोड़ी देर बाद बदमाशों घर मे घुस आए और  पूरे परिवार को बंधक बनाकर राजी से माल देने की बात कही। विरोध करने पर मारपीट कर बेटे को  कब्जे में लेकर व्यापारी की पत्नी से सब माल निकलवा कर फरार हो गए। 
वहीं सराफा व्यापारी की मां का कहना है कि मुंह पर टेप लगा दिया। बदमाशों ने बेटे को मारने की धमकी देते हुए चारपाई से बांध दिया। उनका कहना है कि बदमाशों ने सब कुछ लूट लिया। डकैती की वारदात से घुसाए व्यापारियों ने बाजार बंद कर रोष जताया साथ ही 24 घण्टे के अंदर घटना का खुलासा करने की मांग की है।

BYTE-- AMIT( SARAFA VYAPARI)
BYTE-- SARAFA VYAPARI KI MAA

V/O-2-वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू करवाई। उन्होंने बताया कि सराफा व्यापारी अमित की दुकान में चार बदमाशो ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना की पड़ताल के लिए फील्ड यूनिट,सर्विलांस, दो थाना प्रभारी और सीओ को खुलासे के लिए लगाया गया। जल्दी घटना खुलासा कर दिया जाएगा।
BYTE-- SURENDRA PRATAP SINGH(SP DEHAT)

समीर सक्सेना
बदायूँ
9412655086
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.