रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गई किसान सम्मान योजना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्होंने बीस लाख रुपयेहर भारतीय को देने का वादा किया था, लेकिन दो हजार रुपये दिये जा रहे हैं.
पाकिस्तान को लेकर चल रहे संबंधों पर आजम खान ने कहा कि भाजपा के कुछ नेता अभी भी बातचीत से मसला हल करने की बात कह रहे हैं. तो ऐसे में भाजपा को यह साफ करना चाहिए कि उनकी पॉलिसी क्या है. भारत सरकार को भी यह स्पष्ट करना चाहिए कि पाकिस्तान के लिए उनकी क्या पॉलिसी है.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर व्यवसायिक गतिविधियों में आई रुकावट और भारतीय किसानों के टमाटर और सब्जियां पाकिस्तान निर्यात करने से रोक दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए आजम खान ने कहा कि जब किसान भाइयों का टमाटर रोका जा रहा है तो क्या अडानीजी को पाकिस्तान भेजे जाने वाली बिजली नहीं रोक देना चाहिए.