ETV Bharat / briefs

जानिए राजधानी के कितने गांवों में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान - लखनऊ गांवों में जागरूकता अभियान

लखनऊ में स्मॉल इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा 1000 गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में लोगों को मास्क और किट का वितरण किया जाएगा.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 20, 2021, 5:16 PM IST

लखनऊ: जिले में करोना की प्रचंड दूसरी लहर के खिलाफ जारी लड़ाई में स्मॉल इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चर एसोसिएशन (सीमा) ने भी अपनी सहभागिता शुरू कर दी है. सीमा ने गुरुवार को सरोजनी नगर ब्लॉक के 10 गांवों से अपने अभियान की शुरुआत की. सरोजनी नगर ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीमा के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव ने सरोजिनी ब्लॉक से चयनित 10 ग्रामों के स्वयं सेवकों को किट का वितरण किया. किट में उपलब्ध मशीनों के इस्तेमाल के बारे में भी बताया.

यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर मिली युवती के शव की हुई पहचान, हत्या की आशंका



लोगों को दिए मास्क और किट

स्माल इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के 1000 से ज्यादा गांवों में स्वयंसेवक तैयार करेगी. जो नियमित रूप से गांव के लोगों की स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करेंगे. सीमा इन चयनित स्वयं सेवकों को किट भी मुहैया करा रही है, जिसमें थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, मास्क और सैनिटाइजर आदि रहेंगे. उन्होंने बताया कि यूपीसीडा लखनऊ के आरएम मनसूर कटिहार ने 5000 मास्क और 24 किट दी है.

जागरूकता की थी कमी

लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष रितेश श्रीवास्तव और कीर्ति समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. सीमा के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गांव में जागरूकता की कमी को देखते हुए उनके संगठन ने अभियान की शुरुआत की है. संगठन के संरक्षक आलोक रंजन और मुख्य सलाहकार एएस राठौर के मार्गदर्शन और निर्देश पर सरोजनी नगर के दस गांव में स्वयंसेवक रख दिए गए हैं. शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सरोजनी नगर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले परवर पूरब में रामचंद्र, मेमोरा में राजीव आनंद, नटकुर में बुद्धि लाल, दादूपुर में गया प्रसाद, बिजनौर में रोहित कुमार, अहमद पुर उर्फ कमलापुर में देवेंद्र यादव और अमावा समेत अन्य गांव में जय देवी को बतौर स्वयंसेवक के रूप में तैनात किया गया है.

गांवों में भी चलेगा अभियान

शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनके इस अभियान में कई संगठनों और उद्यमियों का पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि यह वॉलिंटियर गांवों के लोगों की नियमित जांच करेंगे. साथ ही कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने को प्रेरित भी करेंगे. अगर किसी को लगता है तो उसकी तुरंत जांच कराने में सहयोग भी करेंगे. उन्होंने बताया कि गांव में हम सैनिटाइजेशन का काम भी करवाएंगे, ताकि संक्रमण की किसी भी संभावना को रोका जा सके. हम इंडस्ट्रियल एरिया में सैनिटाइजेशन करवा रहे हैं. अब गांवों में भी अभियान चलाया जाएगा.


पंचायती राज विभाग कर रहा सहयोग

शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत सरोजिनी नगर ब्लॉक से हुई है. इसमें पंचायती राज विभाग का बड़ा सहयोग मिल रहा है. अभियान की शुरुआत के मौके पर एडीओ पंचायत मनोज भी मौजूद रहे. उन्होंने जानकारी दी कि पंचायती राज विभाग सैनिटाइजिंग के लिए टैंकर देगा. सैनिटाइजेशन में प्रयोग होने वाले लिक्विड को भी सीमा उपलब्ध कराएगी.


लखनऊ से शुरू होकर प्रदेश के दूसरे जिलों में भी अभियान चलेगा

शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना को रोकने के लिए सीमा के सभी पदाधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इस अभियान की शुरुआत हम लखनऊ के ग्रामीण इलाकों से कर रहे हैं. इसको पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. सभी जिलों में वालंटियर तैयार कर हम जागरूकता स्वास्थ्य शिविर का कैंप लगाने के साथ-साथ सैनिटाइजेशन भी करेंगे.

लखनऊ: जिले में करोना की प्रचंड दूसरी लहर के खिलाफ जारी लड़ाई में स्मॉल इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चर एसोसिएशन (सीमा) ने भी अपनी सहभागिता शुरू कर दी है. सीमा ने गुरुवार को सरोजनी नगर ब्लॉक के 10 गांवों से अपने अभियान की शुरुआत की. सरोजनी नगर ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीमा के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव ने सरोजिनी ब्लॉक से चयनित 10 ग्रामों के स्वयं सेवकों को किट का वितरण किया. किट में उपलब्ध मशीनों के इस्तेमाल के बारे में भी बताया.

यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर मिली युवती के शव की हुई पहचान, हत्या की आशंका



लोगों को दिए मास्क और किट

स्माल इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के 1000 से ज्यादा गांवों में स्वयंसेवक तैयार करेगी. जो नियमित रूप से गांव के लोगों की स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करेंगे. सीमा इन चयनित स्वयं सेवकों को किट भी मुहैया करा रही है, जिसमें थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, मास्क और सैनिटाइजर आदि रहेंगे. उन्होंने बताया कि यूपीसीडा लखनऊ के आरएम मनसूर कटिहार ने 5000 मास्क और 24 किट दी है.

जागरूकता की थी कमी

लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष रितेश श्रीवास्तव और कीर्ति समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. सीमा के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गांव में जागरूकता की कमी को देखते हुए उनके संगठन ने अभियान की शुरुआत की है. संगठन के संरक्षक आलोक रंजन और मुख्य सलाहकार एएस राठौर के मार्गदर्शन और निर्देश पर सरोजनी नगर के दस गांव में स्वयंसेवक रख दिए गए हैं. शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सरोजनी नगर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले परवर पूरब में रामचंद्र, मेमोरा में राजीव आनंद, नटकुर में बुद्धि लाल, दादूपुर में गया प्रसाद, बिजनौर में रोहित कुमार, अहमद पुर उर्फ कमलापुर में देवेंद्र यादव और अमावा समेत अन्य गांव में जय देवी को बतौर स्वयंसेवक के रूप में तैनात किया गया है.

गांवों में भी चलेगा अभियान

शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनके इस अभियान में कई संगठनों और उद्यमियों का पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि यह वॉलिंटियर गांवों के लोगों की नियमित जांच करेंगे. साथ ही कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने को प्रेरित भी करेंगे. अगर किसी को लगता है तो उसकी तुरंत जांच कराने में सहयोग भी करेंगे. उन्होंने बताया कि गांव में हम सैनिटाइजेशन का काम भी करवाएंगे, ताकि संक्रमण की किसी भी संभावना को रोका जा सके. हम इंडस्ट्रियल एरिया में सैनिटाइजेशन करवा रहे हैं. अब गांवों में भी अभियान चलाया जाएगा.


पंचायती राज विभाग कर रहा सहयोग

शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत सरोजिनी नगर ब्लॉक से हुई है. इसमें पंचायती राज विभाग का बड़ा सहयोग मिल रहा है. अभियान की शुरुआत के मौके पर एडीओ पंचायत मनोज भी मौजूद रहे. उन्होंने जानकारी दी कि पंचायती राज विभाग सैनिटाइजिंग के लिए टैंकर देगा. सैनिटाइजेशन में प्रयोग होने वाले लिक्विड को भी सीमा उपलब्ध कराएगी.


लखनऊ से शुरू होकर प्रदेश के दूसरे जिलों में भी अभियान चलेगा

शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना को रोकने के लिए सीमा के सभी पदाधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इस अभियान की शुरुआत हम लखनऊ के ग्रामीण इलाकों से कर रहे हैं. इसको पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. सभी जिलों में वालंटियर तैयार कर हम जागरूकता स्वास्थ्य शिविर का कैंप लगाने के साथ-साथ सैनिटाइजेशन भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.