पीलीभीत: जिले के थाना हजारा क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश मारने गई पुलिस पर दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने हमला बोल दिया और धारदार हथियार लेकर हजारा थाने को घेर लिया. वहीं महिलाओं ने पुलिस से तीन आरोपियों को भी छुड़ा लिया. जिसमें पुलिस ने आठ लोगों पर नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
- जिले के हजारा क्षेत्र के गांव टीला नंबर चार की घटना है.
- जहां के रहने वाले लखविंदर सिंह, सतनाम सिंह और एक अन्य युवक को गिरफ्तार करने के लिए थाना हजारा पुलिस पूरी टीम के साथ दबिश देने के लिए लखविंदर के घर गई थी.
- इसी बीच घर में मौजूद महिलाओं ने पुलिस वालों से अभद्रता की और बाहर से 2 दर्जन से अधिक महिलाएं धारदार हथियार लेकर घर में घुस आईं साथ ही पुलिस वालों को डराना धमकाना शुरू कर दिया.
- जब पुलिस तीनों आरोपियों को पकड़कर ले जाने लगी तो महिलाओं ने तलवार से पुलिस पर हमला करने की कोशिश की, जिससे पुलिस ने अपनी जान का बचाव करते हुए आरोपियों को छोड़ वापस हजारा थाने आ गई.
- पुलिस ने 8 नामजद के साथ ही 20 अन्य अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है.
पुलिस बल दबिश पर गया था तो कुछ लोगों ने उनको रोककर अभद्रता की है. जिन पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. साक्ष्य जुटाने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
मनोज सोनकर, पुलिस अधीक्षक