वाराणसी: शिवपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने एटीएम से पैसा निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. वहीं इनके दो अन्य साथी पुलिस के गिरफ्त से फरार है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 36 एटीएम कार्ड, 45 हजार रुपये, एक तमंचा और 10 आई कार्ड बरामद किया है.
वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
- वाराणसी में एटीएम बदलकर पैसे चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया.
- पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.
- यह गिरोह जालसाजी करके लोगों को अपना शिकार बनाता है.
- वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपी के दो साथियों को ढूंढने में लगी हुई है.
- यह गिरोह आसपास के जिले और बिहार में भी ऐसी घटना को अंजाम देते हैं.
यह गिरोह भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाया करते थे. जिन लोगों को एटीएम के बारे में कम जानकारी होती थी. यह गिरोह उन लोगों के एटीएम को बदलकर उनके साथ बड़ी ही सफाई से जालसाजी कर उनके पैसे निकालकर रफूचक्कर हो जाते थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग तरना पुल के पास खड़े हैं, जो एटीएम बदलकर लोगों से ठगी करने का काम करते हैं. इस गिरोह के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जबकि अपने सदस्य को हिरासत में लेते देख दो आरोपी मौके से फरार हो गए.
-वीपी सिंह, थानाध्यक्ष