बदायूंः जिले में बीजेपी नेताओं पर सत्ता का नशा बढ़-चढ़कर बोल रहा है. कल भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारती का राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टर को कार में डालकर ले जाने का ऑडियो वायरल हुआ था. इसके बाद शनिवार को कुछ लोगों ने मेडिकल कॉलेज में घुसकर एक लैब टेक्नीशियन की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो गया. बताया जाता है कि यह लोग ऑडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर साहब को ढूंढ रहे थे.
डॉक्टर के न मिलने पर लैब टेक्नीशियन की पिटाई
बीजेपी जिला अध्यक्ष का ऑडियो वायरल होने की घटना अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि आज कुछ लोगों ने मेडिकल कॉलेज में घुसकर लैब टेक्नीशियन की जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो वायरल हो गया. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह लोग बीजेपी जिला अध्यक्ष से डॉक्टर की हॉट टॉक होने के बाद मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर को ढूंढ रहे थे. डॉक्टर के न मिलने पर लैब टेक्नीशियन की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने इनमें से दो युवकों को पकड़ लिया, जिसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ता उन्हें छुड़ाने के लिए सिविल लाइन थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. पकड़े गए युवकों को छोड़ने की मांग करने लगे.
वहीं जिले के दौरे पर शनिवार को ही पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी जिला अध्यक्ष के ऑडियो को मैंने सुना है. जिस तरीके का दुर्व्यवहार डॉक्टर के साथ उस ऑडियो में सुनाई दिया है, वह निंदनीय है. समाजवादी पार्टी डॉक्टरों के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा करती है. उन्होंने कहा कि मारपीट करने वाले लोग डॉक्टर को ढूंढ रहे थे. वह उनके साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे. लेकिन इस बीच लैब टेक्नीशियन मिल गया, जिसके साथ उन लोगों ने जमकर मारपीट की.