बागपत: जिले के जनता वैदिक इंटर कॉलेज में सेना की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो 28 मई से 12 जून तक जारी रहेगी. जिसमें सेना के विभिन्न ट्रेडों में सात जिलों के लगभग 78000 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं. वहीं गुरुवार को अभ्यर्थियों ने 1500 मीटर की दौड़ लगाकर भर्ती का पहला चरण पूरा किया.
सात जिलों के लिए शुरू हुई सेना की भर्ती
- जिले के जनता वैदिक इंटर कॉलेज में सेना भर्ती प्रक्रिया की शुरु की गई.
- जिसमें बागपत के आस-पास के जिले शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बिजनौर से लगभग 78,000 अभ्यर्थी भाग लेंगे.
- वहीं गुरुवार की सुबह भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई.
- कड़ी धूप में अभ्यर्थियों को पंद्रह सौ मीटर दौड़ लगाकर पहला चरण पूरा किया गया.
- वहीं सभी छात्रों को उनकी लंबाई और एडमिट कार्ड की पूर्ण जांच होने के बाद ही अंदर प्रवेश किया जा रहा है.
- एक राउंड के अंदर 250 से 350 छात्रों ने दौड़ लगाई.
- जिसमें लगभग दस प्रतिशत छात्र सफल हुए.