संत कबीर नगर: जिले में मठ की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर एक बुजुर्ग धरने पर बैठ गया है. बुजुर्ग ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसके साथ ही मांगें ना पूरी होने तक धरना और उपवास पर बैठे रहने की चेतावनी भी दी है.
पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के नाउदाड़ सरौली मठ का है, जहां पर हो रहे अवैध निर्माण और कब्जे को लेकर कृपाशंकर नाम का बुजुर्ग धरना देते हुए उपवास पर बैठ गया है. बुजुर्ग कृपाशंकर ने कहा कि 145 और 146 विचाराधीन मामला है, जिसको अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण करवाया जा रहा है. मठ पर अवैध निर्माण करके असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा कर लिया गया है. चारदीवारी को तोड़कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है.
बुजुर्ग कृपाशंकर ने बताया कि प्रशासन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी इसको रोकने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. इसको लेकर वह धरने पर बैठे हुए हैं. बुजुर्ग कृपा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि जब तक प्रशासन उनकी मांग पूरी नहीं करता है, तबतक वह धरना और उपवास पर बैठे रहेंगे.