जौनपुर: काशी क्षेत्र के 15 जिलों की बूथ-अध्यक्षों का सम्मेलन शुक्रवार जौनपुर के तिलकधारी सिंह महाविद्यालय के मैदान में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बूथ-अध्यक्षों को संबोधित करेंगे और उनमें जोश और उत्साह भरने का काम करेंगे. लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ जीतो-चुनाव जीतो के मंत्र के तर्ज पर यह सम्मेलन आयोजित होना है.
जौनपुर के तिलकधारी सिंह महाविद्यालय के मैदान पर बीजेपी के बूथ-अध्यक्षों के सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से काशी क्षेत्र के 28000 बूथ अध्यक्षों को अमित शाह चुनाव प्रबंधन और जीत का मंत्र देंगे. कार्यक्रम पर संकट का बादल भी मडरा आ रहा है क्योंकि पिछले 12 घंटों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है इसको लेकर कार्यकर्ता सशंकित भी है. अगर मौसम ने साथ दिया तो कार्यक्रम निश्चित रूप से सफल होगा.
जौनपुर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने बताया कि बूथ-अध्यक्ष सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम के जरिये भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को एक दूसरे से संवाद करने और जान-पहचान बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी. कमियों को बारीकी से परखकर चुनावी नैया पार करने की तैयारी, भाजपा का वोट-गणित सुलझाने का विनिंग कैप्सुल है.