लखनऊ: चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महागठबंधन की सरकार बनने पर प्रधानमंत्रियों के नाम गिनाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी का बहुमत आया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे, लेकिन जरा यह महागठबंधन वाले बताएं कि उनका प्रधानमंत्री बहुमत आने पर कौन बनेगा.
महागठबंधन वाले बहुमत-बहुमत चिल्लाते हैं
रविवार को लखनऊ के मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर के लिए लोगों से वोट अपील करने के लिए अमित शाह राजधानी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि महागठबंधन वाले बहुमत-बहुमत चिल्लाते हैं, लेकिन उनका बहुमत आना नहीं है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी का बहुमत आया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे, लेकिन जरा यह महागठबंधन वाले बताएं कि उनका प्रधानमंत्री बहुमत आने पर कौन होगा.
अमित शाह ने महागठबंधन पर कैसे ली चुटकी
अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि मैं बताता हूं अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री कौन होगा- महागठबंधन वाले सोमवार को बहन जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे, मंगलवार को अखिलेश को, बुधवार को ममता दीदी को, गुरुवार को शरद पवार को, शुक्रवार को चंद्रबाबू नायडू को, शनिवार को देवेगौड़ा को और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा.
अमित शाह ने कहा कि इस प्रकार से देश नहीं चलता है देश को चलाने के लिए हमें ऐसा नेता चाहिए जो देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ा सके. ऐसा नेता और कोई नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.