अमेठी : देश के पूर्व प्रधानमंत्री और अमेठी से सांसद रहे राजीव गांधी पर पीएम मोदी अपनी चुनावी रैली में निशाना साध रहे हैं. वहीं पीएम के आरोपों पर स्थानीय लोग बेहद दुखी हैं. लोग राजीव गांधी के योगदान को अभूतपूर्व करार देते हुए उन्हें बेदाग छवि का राष्ट्रभक्त प्रधानमंत्री करार दे रहे हैं.
- सलोन विधानसभा के लोग बीते दिनों पीएम मोदी के पूर्व पीएम राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी से आहत हैं.
- स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने साल बीत जाने के बावजूद जब कोर्ट ने ने उन्हें किसी मामले में उन्हें दोषी नहीं करार नहीं दिया गया तो पीएम मोदी क्यों आरोप लगा रहे हैं.
- सलोन में चाय की दुकान चलाने वाले फूलराज यादव कहते है कि पीएम मोदी के लगाए गए सभी आरोप सच्चाई से परे है.
- वहीं इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्री से सेवानिवृत्त हुए राम बहादुर कहते है कि राजीव ईमानदार व्यक्तित्व के राजनेता थे. जिन्होंने इस क्षेत्र के विकास में ढेरों कार्य किए है.
- निजी क्षेत्र में कार्ययत युवक धर्मेंद्र कहते है कि कोर्ट में अभी तक राजीव गांधी पर कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है. इसीलिए ऐसे आरोप राजनीति से प्रेरित है.
- किसान भगीरथ खेतों की सिचाई के लिए शुरु की गई शारदा नहर परियोजना का श्रेय इंदिरा व राजीव गांधी को देते हुए ऐसे सभी आरोपों को नकारते है.
- वहीं हरिश्चंद्र कहते है कि बीते 5 वर्ष में भाजपा ने कोई ठोस कार्य नही किया है और अब असल मुद्दों से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के निधन को भले ही 25 से ज्यादा वर्ष बीत चुके हो पर अमेठी के लोगों के जेहन में उनकी यादें अभी भी ताजा हैं. यही कारण है कि पीएम के आरोपों से स्थानीय लोग बेहद आहत दिख रहे हैं.