ETV Bharat / briefs

हाथरसः मैनेजर पर एम्बुलेंस कर्मियों ने लगाया मारपीट का आरोप - ambulance driver beaten in hathras

यूपी के हाथरस में 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने एम्बुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इससे नाराज सभी एम्बुलेंस के चालकों व ईएमटी कर्मियों ने प्रोग्राम मैनेजर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

hathras news
नाराज एंबुलेंस कर्मी
author img

By

Published : May 25, 2020, 4:10 AM IST

हाथरसः जिले में सरकारी एम्बुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर पर सिकंदराराऊ में तैनात 108 एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी व पायलट के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. इस बात को लेकर नाराज सभी एम्बुलेंस के चालकों व ईएमटी कर्मियों ने कहा कि यदि सोमवार शाम तक मैनेजर को जिले से नहीं हटाया गया, तो वह सभी अपनी गाड़ियां खड़ी कर हड़ताल पर चले जाएंगे.

सिकंदराराऊ में सीएचसी पर तैनात 108 एम्बुलेंस पर ईएमटी के पद पर सुरजीत सिंह और पायलट के पद पर अजय कुमार नियुक्त हैं. सुरजीत कुमार ने बताया कि उन्हें सैलरी काटकर दी जा रही है. इसके बारे में पूछने के लिए प्रोग्राम मैनेजर के पास गए थे. उनसे कहा गया कि अभी तो 4,300 रुपये मिल रहे हैं. किसी दिन 2000 रुपये मिलेंगे. इसके बाद मैनेजर ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की.

सुरजीत ने कहा कि सोमवार शाम 4 बजे तक यदि उन्हें जिले से नहीं हटाया गया, तो सभी गाड़ियां खड़ी कर सभी हड़ताल पर चले जाएंगे. इस बात से नाराज 108, 102 और एएलएस एम्बुलेंस कर्मियों में नाराजगी है. जिला अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने प्रोग्राम मैनेजर के खिलाफ जीवीकेई एमआरआई लखनऊ के एचआर ऑपरेशन हेड व आरएम को पत्र लिखकर प्रोग्राम मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

हाथरसः जिले में सरकारी एम्बुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर पर सिकंदराराऊ में तैनात 108 एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी व पायलट के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. इस बात को लेकर नाराज सभी एम्बुलेंस के चालकों व ईएमटी कर्मियों ने कहा कि यदि सोमवार शाम तक मैनेजर को जिले से नहीं हटाया गया, तो वह सभी अपनी गाड़ियां खड़ी कर हड़ताल पर चले जाएंगे.

सिकंदराराऊ में सीएचसी पर तैनात 108 एम्बुलेंस पर ईएमटी के पद पर सुरजीत सिंह और पायलट के पद पर अजय कुमार नियुक्त हैं. सुरजीत कुमार ने बताया कि उन्हें सैलरी काटकर दी जा रही है. इसके बारे में पूछने के लिए प्रोग्राम मैनेजर के पास गए थे. उनसे कहा गया कि अभी तो 4,300 रुपये मिल रहे हैं. किसी दिन 2000 रुपये मिलेंगे. इसके बाद मैनेजर ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की.

सुरजीत ने कहा कि सोमवार शाम 4 बजे तक यदि उन्हें जिले से नहीं हटाया गया, तो सभी गाड़ियां खड़ी कर सभी हड़ताल पर चले जाएंगे. इस बात से नाराज 108, 102 और एएलएस एम्बुलेंस कर्मियों में नाराजगी है. जिला अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने प्रोग्राम मैनेजर के खिलाफ जीवीकेई एमआरआई लखनऊ के एचआर ऑपरेशन हेड व आरएम को पत्र लिखकर प्रोग्राम मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.