जैनपुर : जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के कोठारी गांव में बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा के दाहिने हाथ का टूटा अंगूठा देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. आंबेडकर प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद ग्रामीण नई प्रतिमा लगवाने की मांग करने लगे.
जानें क्या है पूरा मामला-
- मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के कोठारी गांव में बुधवार की दोपहर आंबेडकर प्रतिमा के दाहिने हाथ का अंगूठा टूटा देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए.
- सूचना मिलते ही ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट एवं सीओ कई थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.
- प्रशासन के पहुंचते ही दलित समुदाय के लोग नई प्रतिमा लगवाने की मांग करने लगे.
- गांव में तनाव को देखते हुए कई थाने की फोर्स मौके पर बुला लिया गया.
- इस दौरान प्रशासन ने तत्काल अंगूठा बनवा दिया.
- इसके बाद प्रशासन और ग्रामीण दोनों के सहयोग से नई मूर्ति लगवाने की सहमति बनने के बाद मामला समाप्त हो गया.
डॉक्टर साहब की मूर्ति टूटने की खबर मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया. इस दौरान प्रशासन और ग्रामीण दोनों के सहयोग से नई मूर्ति लगवाने की सहमति बन गई, जिसके बाद मामला समाप्त हो गया.
सत्यप्रकाश, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट