ETV Bharat / briefs

घरों में अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज - प्रयागराज अलविदा की नमाज

आज रमजान का आखिरी जुमा था. इस मौके पर प्रयागराज में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों ने अलविदा जुमे की नमाज अपने घरों में ही अदा की.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 7, 2021, 10:56 PM IST

प्रयागराज: जिले में अलविदा जुमा पर शुक्रवार को मस्जिदों में नमाज नहीं हो सकी. रस्म अदायगी के लिए प्रशासन की अनुमति से गिनती के 5 लोगों को ही मस्जिदों में प्रवेश दिया गया. ऐसे में लोगों घरों में ही अलविदा जुमे की नमाज अदा की.

यह भी पढ़ें: 'बंगाल में हिन्दू कतई सुरक्षित नहीं, लगाएं राष्ट्रपति शासन' : महंत नरेंद्र गिरी

घरों में ही सामाजिक दूरी के साथ की नमाज अदा

रोजेदारों ने शुक्रवार को रमजानुल मुबारक पर अलविदा की नमाज नम आंखों से पढ़ी. लॉकडाउन की वजह से मस्जिदों में प्रवेश की अनुमति न मिलने से मायूसी साफ नजर आई. हालांकि मौलानाओं ने पहले से ही अलविदा पर कौम के लोगों से अपील की थी कि कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन को देखते हुए मस्जिदों का रुख न करें. ऐसे में महिलाओं और बच्चों ने घरों में ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नमाज अदा की और अल्लाह से इस महामारी से निजात के लिए दुआ की.

मस्जिदों में 5 लोगों ने अदा की अलविदा जुमा की नमाज

दोपहर के बाद मस्जिदों में पेश इमाम समेत पांच लोग ही अलविदा जुमा की नमाज पढ़ने जा सके. इसके बाद ही घरों में भी खुदा की बारगाह में दुआ के लिए रोजेदारों के हाथ उठे. इस दौरान चेहरा उदास और आंखें नम रहीं. नमाज अदा कर रहे तमाम रोजेदारों की आंखों से आंसू छलक रहे थे. इस दौरान रमजान जा रहा है...अलविदा...अलविदा… माहे रमजान...अलविदा की गूंज भी सुनाई दे रही थी. अलविदा की नमाज नखास कोहना, खुल्दाबाद, चौक, घंटाघर, शाहगंज, अकबरपुर, रसूलपुर, करेली, गौस नगर, राजापुर, नुरूल्ला रोड, अटाला, मंसूर पार्क, बैदन टोला, दरियाबाद समेत अनेक मुस्लिम मोहल्लों में लोगों ने घरों के अंदर रहकर नमाज अदा की.

प्रयाग व्यापार मंडल ने बांटे सैनिटाइजर और मास्क

दूसरी ओर अलविदा की नमाज घरों में अदा करने के बाद सब्जी मंडी इलाके में प्रयाग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष कादिर भाई ने नमाजियों और राहगीरों को मास्क और सैनिटाइजर देते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की. सामाजिक कार्यकर्ता हसीब अहमद ने व्यापारियों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए कारोबार करने की बात कही.

प्रयागराज: जिले में अलविदा जुमा पर शुक्रवार को मस्जिदों में नमाज नहीं हो सकी. रस्म अदायगी के लिए प्रशासन की अनुमति से गिनती के 5 लोगों को ही मस्जिदों में प्रवेश दिया गया. ऐसे में लोगों घरों में ही अलविदा जुमे की नमाज अदा की.

यह भी पढ़ें: 'बंगाल में हिन्दू कतई सुरक्षित नहीं, लगाएं राष्ट्रपति शासन' : महंत नरेंद्र गिरी

घरों में ही सामाजिक दूरी के साथ की नमाज अदा

रोजेदारों ने शुक्रवार को रमजानुल मुबारक पर अलविदा की नमाज नम आंखों से पढ़ी. लॉकडाउन की वजह से मस्जिदों में प्रवेश की अनुमति न मिलने से मायूसी साफ नजर आई. हालांकि मौलानाओं ने पहले से ही अलविदा पर कौम के लोगों से अपील की थी कि कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन को देखते हुए मस्जिदों का रुख न करें. ऐसे में महिलाओं और बच्चों ने घरों में ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नमाज अदा की और अल्लाह से इस महामारी से निजात के लिए दुआ की.

मस्जिदों में 5 लोगों ने अदा की अलविदा जुमा की नमाज

दोपहर के बाद मस्जिदों में पेश इमाम समेत पांच लोग ही अलविदा जुमा की नमाज पढ़ने जा सके. इसके बाद ही घरों में भी खुदा की बारगाह में दुआ के लिए रोजेदारों के हाथ उठे. इस दौरान चेहरा उदास और आंखें नम रहीं. नमाज अदा कर रहे तमाम रोजेदारों की आंखों से आंसू छलक रहे थे. इस दौरान रमजान जा रहा है...अलविदा...अलविदा… माहे रमजान...अलविदा की गूंज भी सुनाई दे रही थी. अलविदा की नमाज नखास कोहना, खुल्दाबाद, चौक, घंटाघर, शाहगंज, अकबरपुर, रसूलपुर, करेली, गौस नगर, राजापुर, नुरूल्ला रोड, अटाला, मंसूर पार्क, बैदन टोला, दरियाबाद समेत अनेक मुस्लिम मोहल्लों में लोगों ने घरों के अंदर रहकर नमाज अदा की.

प्रयाग व्यापार मंडल ने बांटे सैनिटाइजर और मास्क

दूसरी ओर अलविदा की नमाज घरों में अदा करने के बाद सब्जी मंडी इलाके में प्रयाग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष कादिर भाई ने नमाजियों और राहगीरों को मास्क और सैनिटाइजर देते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की. सामाजिक कार्यकर्ता हसीब अहमद ने व्यापारियों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए कारोबार करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.