आगरा: नगर निगम ने मानसून से पहले 40 दिनों में चार सौ से अधिक नालों की सफाई की योजना बनाई है. इसके लिए 21 आधुनिक मशीन और 350 कर्मचारियों को लगा दिया गया है. भूमिगत नालों की सफाई के लिए सुपर सकर मशीन का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही नगर निगम कर्मचारी सफाई की मॉनीटरिंग भी करेंगे.
जलभराव को रोकने की कवायद में जुटा नगर निगम
- 20 लाख की आबादी वाले शहर में जलनिकासी के लिए कुल 441 नाले हैं.
- निगम ने इन नालों की सफाई के लिए 40 दिन का लक्ष्य निर्धारित किया है.
- जलभराव को रोकने के लिए नगर निगम ने शहरवासियों से भी मदद की अपील की है.
- जनता से घरों और दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाने को कहा गया है.
सुपर सकर मशीन का होगा इस्तेमाल
- भूमिगत नालों की सफाई के लिए सुपर सकर मशीन का प्रयोग किया जाएगा.
- यह अत्याधुनिक मशीन नाले के अंदर जाकर सफाई करती है. साथ ही एक सफाई कर्मचारी भी अंदर जाता है.
- मशीन में लगे कैमरों के जरिए सफाई की मॉनीटरिंग की जाती है.
- सफाई कर्मचारी के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था होती है ताकि उसे सांस लेने में कठिनाई न हो.
बीते साल जलभराव से व्यापारियों का करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था. इस बार नगर निगम तिराहा, रामनगर की पुलिया, महावीर नाला और देवरी रोड की सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है क्योंकि पिछले साल बारिश में यहां पानी भर गया था. 30 जून तक शहर के सभी नालों के को साफ कर दिया जाएगा.
- नवीन जैन, मेयर- नगर निगम