अलीगढ़ : अलीगढ़ की पूर्व भाजपा मेयर शकुंतला भारती चुनावी मंच के दौरान एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को धमकी दे डाली. दरअसल ओवैसी के अलीगढ़ से चुनाव लड़ने की बात मीडिया में आ रही है और इस को लेकर चर्चा भी गर्म है. पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा कि अगर ओवैसी में साहस है तो अलीगढ़ आकर चुनाव लड़े. उन्होंने आगे कहा कि अलीगढ़ के किसी इलाके में ओवैसी को घुसने नहीं दिया जाएगा.
भाजपा की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने महिलाओं में जोश भरते हुए कहा कि जब हाथों में चूड़िया पहन सकते हैंतो हाथों में तलवार भी रखिए. ताकि दुष्टों का संहार किया जा सके. उन्होंने कहा कि ओवैसी भारत माता को डायन कहता है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के डर से ओवैसी के बोल बदल रहे हैं. वहीं गठबंधन पर भी पूर्व मेयर ने तीखी आलोचना की और कहा कि कुछ जोड़ियां ऊपर से बनकर आती है जो ऊपर वाले ने लिख दी हैलेकिन मोदी जी की डर की वजह से यहां पर जोड़ियां बन रही है सपा, बसपा, रालोद मिलकर एक हो रहे हैं.उन्होंने कहा कि कौरव और पांडव कितने थे और जीत किसकी हुई.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2706708_707_f27c5738-fdc7-4f44-809d-d20510f01dff.png)