फिरोजाबाद: संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया. इस परीक्षा में फिरोजाबाद का नाम अक्षांश यादव और सुजीत सिंह गौतम ने रोशन किया है. इन दोनों छात्रों ने जिसमें अक्षांश ने 156 और सुजीत सिंह गौतम ने 729 वीं रेंक प्राप्त की है.
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 156वीं रेंक फिरोजाबाद के अक्षांश यादव ने प्राप्त की है. अक्षांश यादव शिकोहाबाद के कृष्णा विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं. उनके पिता शिकोहाबाद में ही कॉलेज में ज्योग्राफी के प्रोफेसर हैं.
अक्षांश यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत कर अपनी सफलता का श्रेय सभी मित्रों और परिवार को दिया. अक्षांश यादव ने बताया कि उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा शिकोहाबाद के एक निजी कॉलेज से की थी. उसके बाद उन्होंने बीए ऑनर्स में दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और वहां पढ़ाई करते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी भी की. वहीं बीए ऑनर्स करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ज्योग्राफी एमए किया.
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह 2017 में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, लेकिन इंटरव्यू होने के बाद उनको सफलता नहीं मिली थी. वहीं उन्होंने दूसरी बार में ही आईएएस की परीक्षा पास कर ली. उन्होंने बताया कि मैंने कोई भी कोचिंग नहीं की है. मैंने सिर्फ ऑनलाइन तैयारी का मटेरियल और सेल्फ स्टडी से ही इस मुकाम को हासिल किया है.