ETV Bharat / briefs

भ्रम फैलाने और झूठी वाहवाही लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती भाजपा: अखिलेश यादव - लखनऊ अखिलेश का बीजेपी पर हमला

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों से सच छुपा रही है. सरकार लोगों की जान खतरे में डाल रही है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 21, 2021, 5:19 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोनावायरस और ब्लैक फंगस के आतंक के बीच भी भाजपा सरकार सच को पूरी तरह से नकारने, जनता में भ्रम फैलाने और झूठी वाहवाही लेने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. प्रधानमंत्री 'जहां बीमार वहीं उपचार' का नारा लेकर आ गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक पूरे राज्य में चिकित्सा व्यवस्था बर्बाद करने के बाद भी बधाई का आदान-प्रदान चलता रहता है. भाजपा की सोची-समझी रणनीति के तहत ऐसा किया जा रहा है, जिससे जनता भ्रम में रहे और बिना उपचार हो रही मौतों पर पर्दा पड़ा रहे.

यह भी पढ़ें: मोहबिल्लापुर क्षेत्र में जलभराव की समस्या से लोग परेशान



मुख्यमंत्री के हिसाब से कंट्रोल हो चुका है कोरोना

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मानें तो आंकड़ों और जुबानी दावे के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस कंट्रोल हो चुका है. साथ ही टीकाकरण सभी क्षेत्रों में चल रहा है, जबकि शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ सेवाओं पर इंतजारी का ताला पड़ा हुआ है. दवा और इलाज के लिए हाहाकार मचा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मान लिया है कि महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों से भी कोरोनावायरस टीकाकरण के मामले में उत्तर प्रदेश बहुत पीछे है. कागजों पर इलाज जमीन पर बेइलाज यही उत्तर प्रदेश की स्थिति बन गई है.


विपक्ष के सुझाव पर ध्यान दे सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अभी भी समय है कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की मूल भावना का पालन करते हुए विपक्ष के सुझाव पर भी ध्यान दे. सरकारी व्यवस्था में जो कमियां उजागर हो रही हैं, उनके प्रति सकारात्मक कदम उठाए. विपक्ष को बदनाम करने और अपने झूठ पर पर्दा डालने की भाजपा की नीति प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रही है. अखिलेश यादव लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. प्रदेश में लगातार बढ़ते ब्लैक फंगस के संक्रमण को लेकर एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोनावायरस और ब्लैक फंगस के आतंक के बीच भी भाजपा सरकार सच को पूरी तरह से नकारने, जनता में भ्रम फैलाने और झूठी वाहवाही लेने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. प्रधानमंत्री 'जहां बीमार वहीं उपचार' का नारा लेकर आ गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक पूरे राज्य में चिकित्सा व्यवस्था बर्बाद करने के बाद भी बधाई का आदान-प्रदान चलता रहता है. भाजपा की सोची-समझी रणनीति के तहत ऐसा किया जा रहा है, जिससे जनता भ्रम में रहे और बिना उपचार हो रही मौतों पर पर्दा पड़ा रहे.

यह भी पढ़ें: मोहबिल्लापुर क्षेत्र में जलभराव की समस्या से लोग परेशान



मुख्यमंत्री के हिसाब से कंट्रोल हो चुका है कोरोना

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मानें तो आंकड़ों और जुबानी दावे के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस कंट्रोल हो चुका है. साथ ही टीकाकरण सभी क्षेत्रों में चल रहा है, जबकि शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ सेवाओं पर इंतजारी का ताला पड़ा हुआ है. दवा और इलाज के लिए हाहाकार मचा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मान लिया है कि महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों से भी कोरोनावायरस टीकाकरण के मामले में उत्तर प्रदेश बहुत पीछे है. कागजों पर इलाज जमीन पर बेइलाज यही उत्तर प्रदेश की स्थिति बन गई है.


विपक्ष के सुझाव पर ध्यान दे सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अभी भी समय है कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की मूल भावना का पालन करते हुए विपक्ष के सुझाव पर भी ध्यान दे. सरकारी व्यवस्था में जो कमियां उजागर हो रही हैं, उनके प्रति सकारात्मक कदम उठाए. विपक्ष को बदनाम करने और अपने झूठ पर पर्दा डालने की भाजपा की नीति प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रही है. अखिलेश यादव लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. प्रदेश में लगातार बढ़ते ब्लैक फंगस के संक्रमण को लेकर एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.