ETV Bharat / briefs

जाने कौन से नशे में कोई रहता है, हरदोई हमेशा चर्चा में रहता है : अखिलेश यादव - बसपा प्रत्याशी नीलू सत्यार्थी

सपा मुखिया अखिलेश यादव यूपी के हरदोई जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा और मिश्रिख से बसपा प्रत्याशी नीलू सत्यार्थी के समर्थन में जनसभा की. अखिलेश यादव ने भाजपा नेता नरेश अग्रवाल पर भी तंज कसा.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री पर बोला हमला
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 9:05 PM IST

हरदोई : यूपी के हरदोई में जनसभा को संबोधित करने आए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखे प्रहार किए.

अखिलेश यादव ने भाजपा नेता नरेश अग्रवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जाने कौन से नशे में कोई रहता है, हरदोई हमेशा चर्चा में रहता है. गठबंधन को शराब वाला गठबंधन बताया था. एक ही बार बताया था, दोबारा शराब नहीं बता पाए. अखिलेश ने नरेश अग्रवाल का बिना नाम लिए उन्हें जीरो बताया. उन्होंने कहा कि जब मन माइनस का है तो इस्तीफा क्यों नहीं दे देते?

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री पर बोला हमला.

इससे पहले अखिलेश ने अपने संबोधन की शुरूआत लोगों का धन्यवाद जताकर की. उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी और भरी दोपहर में आप लोग यहां आए ये बड़ी बात है. इस स्नेह का सदैव आभारी रहूंगा. देश का बंटवारा करने वालों को अब दोबारा मत आने देना, महागठबंधन ही महापरिवर्तन लाएगा, दोनों प्रत्याशी संसद जाएंगे और ऐतिहासिक वोटों से जीतेंगे.

जनसभा हरदोई के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित की गई. यहां भाजपा पर हमला करते हुए अखिलेश बोले कि आज देश नाजुक स्थिति में है. भाजपा के लोगों ने जनता का भरोसा तोड़ा है. कभी जाति-धर्म को बांटने का काम किया तो कभी बांटो और राज करो. यहीं काम अंग्रेज करते थे.

अखिलेश बोले कि हम बांटने नहीं आप का गठबंधन चाहते हैं. देश का बंटवारा करने वालों को अब दोबारा मत आने देना. महागठबंधन ही महापरिवर्तन लाएगा. सीएम योगी के भैंस चराने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश बोले कि बाबा लैपटॉप तक तो चला नहीं पाते हैं.

हरदोई : यूपी के हरदोई में जनसभा को संबोधित करने आए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखे प्रहार किए.

अखिलेश यादव ने भाजपा नेता नरेश अग्रवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जाने कौन से नशे में कोई रहता है, हरदोई हमेशा चर्चा में रहता है. गठबंधन को शराब वाला गठबंधन बताया था. एक ही बार बताया था, दोबारा शराब नहीं बता पाए. अखिलेश ने नरेश अग्रवाल का बिना नाम लिए उन्हें जीरो बताया. उन्होंने कहा कि जब मन माइनस का है तो इस्तीफा क्यों नहीं दे देते?

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री पर बोला हमला.

इससे पहले अखिलेश ने अपने संबोधन की शुरूआत लोगों का धन्यवाद जताकर की. उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी और भरी दोपहर में आप लोग यहां आए ये बड़ी बात है. इस स्नेह का सदैव आभारी रहूंगा. देश का बंटवारा करने वालों को अब दोबारा मत आने देना, महागठबंधन ही महापरिवर्तन लाएगा, दोनों प्रत्याशी संसद जाएंगे और ऐतिहासिक वोटों से जीतेंगे.

जनसभा हरदोई के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित की गई. यहां भाजपा पर हमला करते हुए अखिलेश बोले कि आज देश नाजुक स्थिति में है. भाजपा के लोगों ने जनता का भरोसा तोड़ा है. कभी जाति-धर्म को बांटने का काम किया तो कभी बांटो और राज करो. यहीं काम अंग्रेज करते थे.

अखिलेश बोले कि हम बांटने नहीं आप का गठबंधन चाहते हैं. देश का बंटवारा करने वालों को अब दोबारा मत आने देना. महागठबंधन ही महापरिवर्तन लाएगा. सीएम योगी के भैंस चराने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश बोले कि बाबा लैपटॉप तक तो चला नहीं पाते हैं.

Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

स्लग--सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री पर बोला हमला

एंकर-- यूपी के हरदोई में जनसभा को संबोधित करने आए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखे प्रहार किए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा की 38 दल वाले कहते हैं की अच्छा प्रधानमंत्री नहीं दे सकते जब जब जरूरत पड़ी है देश को गठबंधन ने अच्छे से अच्छा प्रधानमंत्री दिया है साथ ही अखिलेश यादव ने हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल पर बिना नाम लिए हुए निशाना साधते हुए कहा कि कोई है जो नशे में रहता है जिसकी वजह से हरदोई चर्चा में रहता है उनकी पोल खुल गई सबके सामने आ गई अब जीरो हो चुके हैं और माइनस में आना चाहते हो तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़ो जनता उन्हें माइनस में पहुंचा देगी उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा की यह चुनाव चौकीदार की चौकी छीनने का चुनाव है और चुनाव में आप लोगों को चौकीदार की चौकी छीननी है।

vo-- हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले नरेश अग्रवाल का नाम लिए बगैर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि हरदोई जिला हम अखबार पढ़ें कभी दूर से चर्चाएं होती हैं जाने कौन से नशे में कोई रहता है यहां चर्चा में हरदोई हमेशा रहता है यह क्या चीज है ऐसी जिसकी वजह से क्या निकल जाता है क्या चीज है यह कोई ऐसी चीज है जिससे ना जाने क्या निकल जाता होगा एक बार आपको याद होगा यह प्रधानमंत्री जी ने अपने कंप्यूटर से पढ़ कर के कहा था कि यह गठबंधन नहीं है यह शराब बाला गठबंधन है बताओ दोबारा आपने नहीं सुना होगा एक ही बार कह पाए हमारे साथी कहते हैं कि चुनाव तो आप जीत गए लेकिन किसी को अब आने मत देना दोबारा यह बताओ हमको हम अपने साथियों से जानना चाहते हैं आप सब जानते होंगे जिसका चक्कर पूरा हो जाए उसे गणित में क्या कहते हैं जो गोल घूम कर घूम जाए उसे क्या कहते हैं बताओ जीरो होगा कि नहीं होगा और सब जगह होगा जीरो हो गए पोल खुल गई और अगर उन्हें माइनस में जाना है तो इस्तीफा क्यों नहीं दे देते और इस्तीफा देकर के चुनाव लड़ें जनता उन्हें माइनस में पहुंचा देगी।


Body:vo-- हरदोई के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 38 दल वाले लोग कहते हैं कि देश को मजबूत प्रधानमंत्री नहीं दे सकते हम उन लोगों को भरोसा दिलाना चाहते हैं जब जब भारत को जरूरत पड़ी है देश को गठबंधन ने मजबूत और शानदार प्रधानमंत्री दिए हैं हमें प्रचार मंत्री नहीं चाहिए हमें प्रधानमंत्री चाहिए और प्रधान मंत्री ना जाने क्या-क्या सिखाते हैं हमें और आपको बताओगे चायवाले बन कर के आए थे हमारे आपके बीच में कभी कभी हमने आपने किस्से सुने होंगे कुछ मिला दिया खिला दिया नशे में हुए उठा ले गए पिछली बार चाय के नशे में ना जाने कितना वोट उठा लिया है लेकिन 5 साल में बताओ चाय का स्वाद पता चल गया कि नहीं उन्होंने लोगों से पूछा कि चाय अच्छी थी कि खराब थी।


Conclusion:voc-- अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा की अभी आए दोगुनी नहीं कर पाए आप की बोरी से बताओ 5 किलो खाद चोरी कर ली गई उन्होंने लोगों से पूछा कि चोरी करली गई कि नहीं कर ली गई बताओ कैसी चमत्कारी सरकार है अखिलेश यादव के पूछने के बाद दूसरी ओर से कार्यकर्ताओं के द्वारा चौकीदार चोर है के नारे लगने लगे अखिलेश यादव ने कहा कि अभी मत बोलो अगर आप जान गए हो तो बताओ चौकीदार की चौकी छीनोगे कि नहीं उन्होंने कहा कि यह चुनाव चौकीदार की चौकी छीनने का भी चुनाव है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.