ETV Bharat / briefs

मायावती के बाद अखिलेश ने भी कर दिया एलान, उपचुनाव में अकेले लड़ेगी सपा

author img

By

Published : Jun 4, 2019, 2:23 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 5:09 PM IST

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि बसपा प्रमुख मायावती ने अकेले विधानसभा उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है तो समाजवादी पार्टी भी अपने दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

गाजीपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को गाजीपुर पहुंचे. उन्होंने दिवंगत जिला पंचायत सदस्य विजय उर्फ पप्पू यादव के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शीर्षस्थ नेताओं से बात कर पार्टी की आगे की रणनीति तय की जाएगी. वहीं सपा-बसपा गठबंधन के भविष्य को लेकर उन्होंने कहा कि अगर रास्ते अलग-अलग हैं तो सबको उसकी भी बधाई और स्वागत है.

अखिलेश यादव ने उपचुनाव में सपा के अकेले लड़ने का किया एलान.

क्या बोले सपा अध्यक्ष

  • महागठबंधन टूटने की जितनी भी बातें रखी गई हैं मैं उन पर बहुत सोच-समझकर विचार करूंगा.
  • उपचुनाव में गठबंधन नहीं है तो समाजवादी पार्टी भी अपनी अलग तैयारी करेगी.
  • चर्चा करने के बाद 11 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने पर जल्द ही फैसला करेगी समाजवादी पार्टी.
  • फिलहाल पार्टी की चिंता गठबंधन से ज्यादा प्रदेश में हो रही पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर है.
  • हमारे लिए इस वक्त गठबंधन जरूरी नहीं है, जिनकी हत्या हुई है उन्हें न्याय दिलाना हमारी सबसे पहली जरूरत है.
  • अभी गठबंधन के भविष्य को लेकर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा.
  • हम पार्टी के शीर्ष नेताओं से सलाह-मशविरा के बाद ही इस पर कोई फैसला लेंगे.
  • फिर भी अगर रास्ते अलग हैं तो उसका स्वागत करते हैं और सबको बधाई.

बता दें कि अखिलेश यादव करंडा थाना क्षेत्र के गोशनदेपुर के सालारपुर में सपा कार्यकर्ता के घर शोक व्यक्त करने आए थे. कुछ दिन पूर्व उनकी हत्या कर दी गई थी. इस दौरान वह मीडिया से बात करते हुए बसपा प्रमुख मायावती के उन बयानों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिनमें उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन के टूटने के संकेत दिए थे. इससे पहले बसपा प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव में सपा यादव वोटों को ट्रांसफर नहीं करा पाई थी. गठबंधन को बनाए रखने के लिए सपा में सुधार की जरूरत है. फिलहाल, बसपा प्रदेश में 11 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी.

गाजीपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को गाजीपुर पहुंचे. उन्होंने दिवंगत जिला पंचायत सदस्य विजय उर्फ पप्पू यादव के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शीर्षस्थ नेताओं से बात कर पार्टी की आगे की रणनीति तय की जाएगी. वहीं सपा-बसपा गठबंधन के भविष्य को लेकर उन्होंने कहा कि अगर रास्ते अलग-अलग हैं तो सबको उसकी भी बधाई और स्वागत है.

अखिलेश यादव ने उपचुनाव में सपा के अकेले लड़ने का किया एलान.

क्या बोले सपा अध्यक्ष

  • महागठबंधन टूटने की जितनी भी बातें रखी गई हैं मैं उन पर बहुत सोच-समझकर विचार करूंगा.
  • उपचुनाव में गठबंधन नहीं है तो समाजवादी पार्टी भी अपनी अलग तैयारी करेगी.
  • चर्चा करने के बाद 11 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने पर जल्द ही फैसला करेगी समाजवादी पार्टी.
  • फिलहाल पार्टी की चिंता गठबंधन से ज्यादा प्रदेश में हो रही पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर है.
  • हमारे लिए इस वक्त गठबंधन जरूरी नहीं है, जिनकी हत्या हुई है उन्हें न्याय दिलाना हमारी सबसे पहली जरूरत है.
  • अभी गठबंधन के भविष्य को लेकर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा.
  • हम पार्टी के शीर्ष नेताओं से सलाह-मशविरा के बाद ही इस पर कोई फैसला लेंगे.
  • फिर भी अगर रास्ते अलग हैं तो उसका स्वागत करते हैं और सबको बधाई.

बता दें कि अखिलेश यादव करंडा थाना क्षेत्र के गोशनदेपुर के सालारपुर में सपा कार्यकर्ता के घर शोक व्यक्त करने आए थे. कुछ दिन पूर्व उनकी हत्या कर दी गई थी. इस दौरान वह मीडिया से बात करते हुए बसपा प्रमुख मायावती के उन बयानों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिनमें उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन के टूटने के संकेत दिए थे. इससे पहले बसपा प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव में सपा यादव वोटों को ट्रांसफर नहीं करा पाई थी. गठबंधन को बनाए रखने के लिए सपा में सुधार की जरूरत है. फिलहाल, बसपा प्रदेश में 11 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी.

Intro:अगर रास्ते अलग अलग है तो उसका भी स्वागत और बधाई सबको : अखिलेश यादव

गाजीपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गाजीपुर पहुँचे। दिवंगत जिला पंचायत सदस्य विजय उर्फ पप्पू यादव के घर करंडा थाना क्षेत्र के गोशनदेपुर के सालारपुर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शीर्षस्थ नेताओं से बात कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। वहीं बसपा सपा गठबंधन के भविष्य को लेकर कहा कि अगर रास्ते अलग-अलग है तो उसका भी स्वागत और बधाई सभी को।




Body:उन्होंने कहा अगर गठबंधन टूटा है। यह जो बातें हैं रखी गई है अब मैं उस पर सोच समझकर विचार करूंगा। गठबंधन जब उपचुनाव में है ही नहीं तो चुनाव में हम अपनी पार्टी की तैयारी करेंगे। पार्टी के आल्हा नेताओं से बात कर समाजवादी पार्टी भी उप चुनाव में 11 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।


Conclusion: लोकसभा चुनाव के बाद सबसे ज्यादा राजनीतिक हत्या समाजवादी कार्यकर्ता की हुई है। चुनाव अपनी जगह है, लेकिन क्या उससे मृतक विजय यादव वापस आ जाएंगे ।समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के हक़ की लड़ाई लड़ती रहेगी।

बाइट - अखिलेश यादव ( पूर्व मुख्यमंत्री ), विजुअल

उज्ज्वल कुमार राय, 7905590960


Last Updated : Jun 4, 2019, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.