ETV Bharat / briefs

अखिलेश का योगी पर तंज, संविधान नहीं होता तो किसी मठ में बैठकर घंटा बजा रहे होते बाबा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मिर्जापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा.

जनसभा को संबोधित करते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.
author img

By

Published : May 12, 2019, 9:13 PM IST

मिर्जापुर : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को मिर्जापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अगर संविधान नहीं होता तो वह किसी मठ में बैठकर घंटा बजा रहे होते. इस मौके पर उन्होंने यूपी की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए.

जनसभा को संबोधित करते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.

जानें, क्या बोले अखिलेश

  • अखिलेश यादव ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस कभी जनता को ठोक दिया करती है और जब जनता को मौका मिलता है तो वह पुलिस को ठोक दिया करती है.
  • अखिलेश ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा बोलते हैं संविधान नहीं होता तो आप लोग गाय भैंस चरा रहे होते. हम कहना चाहते हैं अगर संविधान नहीं होता तो हम गाय,भैंस का दूध-दही बेचकर काम चला लेते, लेकिन संविधान नहीं होता तो आप किसी मठ में बैठकर घंटा बजा रहे होते.
  • इस दौरान उन्होंने लोगों से गठबंधन के सपा प्रत्याशी रामचरित्र निषाद के समर्थन में वोट करने की अपील की.
  • इस दौरान उन्होंने अन्ना जानवरों को लेकर भी सरकार को घेरा.

मिर्जापुर : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को मिर्जापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अगर संविधान नहीं होता तो वह किसी मठ में बैठकर घंटा बजा रहे होते. इस मौके पर उन्होंने यूपी की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए.

जनसभा को संबोधित करते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.

जानें, क्या बोले अखिलेश

  • अखिलेश यादव ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस कभी जनता को ठोक दिया करती है और जब जनता को मौका मिलता है तो वह पुलिस को ठोक दिया करती है.
  • अखिलेश ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा बोलते हैं संविधान नहीं होता तो आप लोग गाय भैंस चरा रहे होते. हम कहना चाहते हैं अगर संविधान नहीं होता तो हम गाय,भैंस का दूध-दही बेचकर काम चला लेते, लेकिन संविधान नहीं होता तो आप किसी मठ में बैठकर घंटा बजा रहे होते.
  • इस दौरान उन्होंने लोगों से गठबंधन के सपा प्रत्याशी रामचरित्र निषाद के समर्थन में वोट करने की अपील की.
  • इस दौरान उन्होंने अन्ना जानवरों को लेकर भी सरकार को घेरा.
Intro:पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर बरसे कहे केवल चौकीदार नहीं हटाना है लखनऊ में बैठे ठोकीकीदार को भी भी हटाना है बाबा सदन में कहते हैं ठोक दो ठोकने से कानून व्यवस्था ठीक हो जाएगी ठोकने का असर क्या हुआ पुलिस कभी जनता को ठोक दिया करती है जनताको को मौका मिला तो कभी पुलिस को ठोक दिया करती है यही बाबा का कानून व्यवस्था है
यहीं नहीं रुके आगे बोले बाबा बोलते हैं संविधान नहीं होता तो आप लोग गाय भैंस चरा रहे होते जबकि नेताजी तीन बार मुख्यमंत्री थे हमें भी मौका मिला था मुख्यमंत्री का हम कहना चाहते हैं हम मेहनत करके तरक्की कर रहे हैं अगर संविधान ना होता तो हम गाय भैंस का दूध दही बेचकर काम चला लेते लेकिन बाबा मुख्यमंत्री संविधान नहीं होता तो आप क्या करते आप किसी मठ बैठ घंटा बजा रहे होते।


Body:आज तक किसी मुख्यमंत्री ने कभी मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से नहीं धुलवाया होगा एक मुख्यमंत्री आए दूसरा आए तीसरा आए कोई नहीं धुलवाया लेकिन बाबा ने वहीं मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से बुलवाया साथ ही हम को बदनाम करने के लिए कहा टोटी लेकर चले गए लेकिन हम समाजवादियों ने तय किया है जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो जिन्होंने टोटी की बात कही है समय बदलेगा तो वहीं से एक चिलम निकलेगी तब तक ढूंढगे जब तक चिलम नहीं मिलेगा।

हमने सो नंबर शुरू किया था गांव वालों के लिए लेकिन हमारे बाबा ने पुलिस को खराब कर दिया जो बुराई थाने में थी वही सो नंबर में अब बुराई आ गई है हमारी पुलिस भी खराब कर दिए बाबा ने समाजवादी पेंशन बंद कर दिए मौका मिला तो 500 की जगह ₹3000 समाजवादी पेंशन देंगे बाबा को लैपटॉप चलाने नहीं जानते इसलिए वह लैपटॉप भी नहीं बाटे जबकि लैपटॉप का वादा किए थे बांटने के लिए।
जनरल लोगों को 10 पर्सेंट आरक्षण पर बोले कि आपको संविधान में पढ़ाई और नौकरी में मौका था वह भी साजिश कर दिया गया है जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए हमारी नाराजगी किसी से नहीं है लेकिन हम लोगों की एक सीमा बांध दी हम कहते हैं आप को बढ़ाना है तो अपना बढ़ाओ मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन हमारी जितनी जातियां हैं गिन लो आबादी के अनुसार हमको हक सम्मान दे दो आंकड़ा जारी करके हमें हक और सम्मान मिलना चाहिए।

प्रधानमंत्री आतंकवाद के नाम पर वोट मांग रहे हैं कहे थे पाकिस्तान एक सिर कटेगा तो हम 10 सिर लाएंगे 5 साल चले गए बताओ कितने जवान हमारे शहीद हो गए । हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कितने पाकिस्तानियों को मारे हैं और उनके खिलाफ कितने लोगों पर कार्रवाई की है। लेकिन प्रधानमंत्री तो बिना प्रोटोकॉल के पाकिस्तान जाकर न जाने किसकी खीर खाकर चले आए आप एक जवान का मुकाबला नहीं कर पाए बनारस में तो आप आतंकवाद खत्म कैसे करेंगे।


Conclusion:अन्ना जानवरों पर बोले अब सांड भी नाराज हो गए हैं जानवर भी दुखी हो गए हैं हरदोई में मुख्यमंत्री से मिलकर सांड शिकायत करना चाहता था पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ कर लेकिन मुख्यमंत्री से अपनी शिकायत नहीं कर पाया हमारे भी क्षेत्र कन्नौज में 1 सांड आ गया हेलीपैड पर घुस गया पुलिस के लोग निकालने गए फायर के कई ट्रक को लगा दी गई कोई नहीं रोक पाया उस सांड को जब बताया गया आप गलत हेलीपैड पर आ गए हो तो सांड शांत होकर बाहर चला गया तो इस सरकार में जानवर भी दुखी हैं सरकार जानवरों को नहीं रोक पा रही है।

हम आपको बता दें सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी रामचरित्र निषाद के समर्थन में आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव साथ में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है


जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.