चंदौली : चुनाव प्रचार में आखिरी दिन बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करने चंदौली पहुंचे. इस दौरान सपा अध्यक्ष ने लोगों से गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉ. संजय चौहान के समर्थन में वोट करने की अपील की. अखिलेश ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस बार देश में नई सरकार बनेगी और देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा.
क्या बोले अखिलेश यादव
- गठबंधन के लोगों ने भाजपा का पूरा सफाया कर दिया है.
- गठबंधन तोड़ने वाले खुद टूट जाएंगे लेकिन गठबंधन नहीं टूटेगा.
- भाजपा वालों को अब नींद नहीं आ रही है, जैसे-जैसे 23 तारीख आ रही है अब वह सो ही नहीं पाएंगे.
- इस बार देश में नई सरकार और नया प्रधानमंत्री बनने जा रहा है.
- इस बार गठबंधन ऐतिहासिक वोट से जीत दर्ज करने जा रहा है.
- चाय वाले अब चौकीदार बनकर आए हैं.
- कानून-व्यवस्था के नाम पर पुलिस जनता को ठोक रही है और जनता पुलिस को ठोक रही है.
- जनता के जमा किए गए पैसे को काले धन वाले भारत से बाहर लेकर चले गए.
- लाल टोपी वाले से घबरा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी.
- समाजवाद जानने के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया की किताबों को पढ़ें पीएम मोदी.
- मोदी आपके हमारे प्रधानमंत्री नहीं है, वह देश की अमीर 1 प्रतिशत आबादी के ही प्रधानमंत्री हैं.