आगरा : जिले के थाना बरहन क्षेत्र के गांव गढ़ी सहजा में रविवार को हुए आलू किसान की हत्या का बरहन पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया. गांव के ही युवक ने आलू किसान महेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये
ये है पूरा मामला
आगरा के थाना बरहन के गांव गढ़ी सहजा निवासी महेंद्र पुत्र स्वर्गीय गोपी राम उम्र 65 वर्ष की रविवार को अज्ञात बदमाश ने ट्यूबवेल पर सोते समय कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक के पुत्र अजीत ने थाना बरहन में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था.
अवैध संबंध में की गयी हत्या
पुलिस ने बताया कि मृतक आलू किसान महेंद्र के छोटे पुत्र अनिल के गांव के ही एक युवक की पत्नी से अवैध संबंध हैं. आरोपित के अनुसार अनिल को डेढ़ वर्ष पूर्व युवक ने अपनी पत्नी के साथ रंगेहाथ पकड़ा था. इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा भी हुआ था. पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की थी.
समझाने पर भी असर नहीं
पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी अनिल से अवैध संबंध होने के चलते उसका घर छोड़कर अपने मायके चली गयी थी. अनिल उसकी पत्नी से मायके जाकर भी मिलता था.
शिकायत का भी कोई फायदा नहीं
किसान की हत्या के आरोपी ने बताया कि अनिल से उसकी पत्नी के अवैध संबंधों की शिकायत मृतक महेंद्र सिंह से भी की थी, लेकिन महेंद्र सिंह ने उसे समझाने के बजाय बढ़-चढ़कर साथ दिया. इससे वह आहत हो गया. बदला लेने की भावना से आऱोपी ने किसान महेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.
हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद
एसओ बरहन कुलदीप दीक्षित को सूचना मिली थी कि आरोपी योगेश कुमार थाना बरहन के गांव बेनी के समीप घूम रहा है. वह अनिल की भी हत्या करना चाहता है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को देसी तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी को जेल भेज दिया है.