आगरा: उत्तर प्रदेश में खनन को लेकर पुलिस के साथ वन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. मगर अवैध खनन रुक नहीं रहा. खनन माफिया बेखौफ होकर रात के अंधेरे में अपना काम कर रहे हैं.
दरअसल, ये मामला थाना जैतपुर क्षेत्र के गांव कमतरी के यमुना के बीहड़ का है. यहां मुखबिर ने यमुना के बीहड़ से बालू खनन होने की सूचना वन विभाग कर्मियों को दी थी. इसके बाद वन कर्मियों ने घेराबन्दी कर बालू खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को चालक सहित पकड़ लिया.
बालू से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली और चालक को पकड़कर टीम वन विभाग कार्यालय लेकर पहुंची और उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया. रेंजर ललित कुमार ने पकड़े गए बालू से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली और चालक के खिलाफ केस दर्ज कर वन विभाग के डीएफओ को मामले से अवगत कराते हुए रिपोर्ट भेजी है.
रेंजर ललित कुमार ने बताया कि खनन माफिया यमुना नदी के बीहड़ से बालू का खनन कर संरक्षित बीहड़ के रास्ते का इस्तेमाल कर रहे थे. खनन होने की सूचना मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद यह सफलता हाथ लगी है. उन्होंने बताया कि वन कर्मी रामदीन और सज्जन को बालू खनन होने की सूचना मिली थी. जिस पर उन्होंने कछपुरा के दिनेश को बालू से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को घेराबंदी कर पकड़ लिया है. अब वन विभाग की तरफ से केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.