मथुरा: लोकसभा चुनाव को लेकर मथुरा प्रशासन ने कमर कस ली है. समय-समय पर प्रशासन द्वारा लोगों को चुनाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही मथुरा प्रशासन ने निष्पक्ष मतदान कराने के लिए जोरों से तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रशासन के अधिकारी संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों को चिह्नित करने में जुट गए हैं.
जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्रा ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी कि मतदान में गड़बड़ी करने वाले और बवाल करने वालों को चिह्नित करके ऐसे लोगों के प्रति कार्रवाई की जा रही है. मथुरा में आदर्श आचार संहिता के अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी बनाए गए हैं. इनके द्वारा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है.
मथुरा में आचार संहिता और इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग के लिए 30 फ्लाइंग स्क्वायड, 30 स्टेटिक टीम,15 वीडियो निगरानी टीम, जो क्षेत्र में वीडियो कैमरे के साथ जाकर मीटिंग, जुलूस आदि की वीडियोग्राफी करेंगे. मथुरा की समस्त कार्यदायी संस्थाओं से ही विवरण प्राप्त कर लिए गए हैं कि 10 मार्च के पूर्व स्वीकृत कितने कार्यों में भौतिक रूप से मौके पर कार्य प्रारंभ हो गया है.