ETV Bharat / briefs

बोले एक्टर रजा मुराद, वोट न देने वाला होता है बेवकूफ - वोट

अपनी आवाज और अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता रजा मुराद ने लोगों से अपील कि वो जरूर से जरूर वोट दें.

etv bharat
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 10:43 AM IST

लखीमपुर खीरी : फिल्म अभिनेता रजा मुराद का कहना है कि ग्रीक भाषा में बेवकूफ उसे कहा जाता है जो वोट नहीं डालता. इसलिए एक एक वोट की कीमत पहचानिए. वोट देश का इस्तकबाल बनाता है. इसलिए वोट जरूर करें.

रजा मुराद ने की लोगों से वोट देने की अपील.


29 अप्रैल को खीरी में और छह मई को धौरहरा में मतदान है. जिसके चलते ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए रजा मुराद ने देश के लोगों से वोट जरूर करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वोट की ताकत किसी भी हथियार से बड़ी है.


रजा मुराद का कहना था कि वोट किसी नेता को अर्श पर भी पहुंचा देता है और किसी को फर्श पर भी. इसलिए वोट जरूर करें. इस दौरान उन्होंने अपनी बुलंद आवाज में एक शेर भी सुनाया.

लखीमपुर खीरी : फिल्म अभिनेता रजा मुराद का कहना है कि ग्रीक भाषा में बेवकूफ उसे कहा जाता है जो वोट नहीं डालता. इसलिए एक एक वोट की कीमत पहचानिए. वोट देश का इस्तकबाल बनाता है. इसलिए वोट जरूर करें.

रजा मुराद ने की लोगों से वोट देने की अपील.


29 अप्रैल को खीरी में और छह मई को धौरहरा में मतदान है. जिसके चलते ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए रजा मुराद ने देश के लोगों से वोट जरूर करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वोट की ताकत किसी भी हथियार से बड़ी है.


रजा मुराद का कहना था कि वोट किसी नेता को अर्श पर भी पहुंचा देता है और किसी को फर्श पर भी. इसलिए वोट जरूर करें. इस दौरान उन्होंने अपनी बुलंद आवाज में एक शेर भी सुनाया.

Intro:लखीमपुर- फिल्म अभिनेता और अपनी बुलंद आवाज के लिए पहचान बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद ने कहा कि वोट न डालने वाला ग्रीक भाषा में बेवकूफ कहलाता है। इसलिए एक एक वोट की कीमत पहचानिए। वोट देश का इस्तकबाल बनाता है। इसलिए वोट जरूर करें।
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए ईटीवी के माध्यम से रजा मुराद ने यूपी ही नहीं,देश के लोगों से वोट जरूर करने की अपील की। रजा मुराद ने कहा कि वोट की ताकत किसी तीर,तलवार,बरछी,कटार,बंदूल या टैंक से भी बड़ी होती है।


Body:लखीमपुर खीरी जिले में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए रजा मुराद ने कहा वोट की ताकत किसी भी हथियार से बड़ी है। वोट अपने इलाके से किसी अच्छे नेता को चुनने का एक बड़ा हथियार है। वोट किसी नेता को अर्श पर भी पहुंचा देता है और किसी को फर्श पर भी। इसलिए वोट जरूर करें।
29 अप्रैल को खीरी में और छह मई को धौरहरा में मतदान है। देश भर में लोकसभा का चुनाव चल रहा। रजा मुराद ने अपील की कि आपका एक वोट सरकार बनाता है। आपका एक वोट सरकार गिराता है। इसलिए वोट जरूर दें। आपके वोट की ही वो ताकत है जो किसी नेता को अर्श पर पहुँचाता है। आपके ही वोट की ताकत किसी नेता को फर्श पर पटकती है। वोट एक सबसे बड़ा हथियार है इसे जाया न करें। इस महापर्व पर वोट जरूर करने की अपील फ़िल्म अभिनेता रजा मुराद ने की है।


Conclusion:रजा मुराद ने अपनी बुलन्द आवाज में एक शेर भी सुनाया और देशभर के सभी मतदाताओं से वोट की अपील की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.