ETV Bharat / briefs

बुलन्दशहर: पर्यावरण संरक्षण के लिए तहसील दिवस में शुरू की गई अनूठी पहल - तहसील दिवस में फरियादियों को दिए गए पौधे

बुलंदशहर:जिले के खुर्जा में एसडीएम व सीओ खुर्जा ने तहसील दिवस में आने वाले सभी फरियादियों को पौधे देकर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया. 7 लाख से भी अधिक पौधे पूरे तहसील क्षेत्र में लगाने की योजना है.

समाधान दिवस पर उपहार स्वरूप दिए गए पौधे
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 11:46 PM IST

बुलन्दशहर: जिले के खुर्जा तहसील में समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अनोखी पहल शुरुआत की गई. समाधान दिवस के दौरान तहसील परिसर में आए सभी फरियादियों को उपहार स्वरूप पौधे देकर पर्यावरण की सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया.

समाधान दिवस पर उपहार स्वरूप दिए गए पौधे

तहसील दिवस में फरियादियों को उपहार स्वरूप दिए गए पौधे

  • जिले के खुर्जा में तहसील दिवस में आए सभी फरियादियों को वृक्षारोपण के लिये प्रेरित करने के अनोखी पहल की शुरुआत की गई है.
  • एसडीएम व सीओ खुर्जा ने तहसील दिवस में आने वाले सभी फरियादियों को पौधे देकर उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक किया.
  • अधिकारियों द्वारा शुरुआत की गई इस पहल की जिले भर में चर्चा हो रही है.

.

46 प्रकार की प्रजाति 7 लाख वृक्ष लगाने की है योजना

  • तहसील क्षेत्र में 7 लाख से भी अधिक पेड़ लगाने की योजना है.
  • आगामी तहसील दिवस में प्रशासन ने 3 लाख 61 हजार पौधों को नि:शुल्क वितरित करनें की तैयारी है.
  • प्रमुख रुप से अशोक, जूली, अमरुद, पापड़ी, मलोदा, कनेर, शहजन, पीपल, सीरस, जामुन, नीम, आम, नीबू और अनार सहित करीब 46 प्रजाति के पौधे शामिल हैं.

सभी को वृक्षों के पोषण की जिम्मेंदारी बखूबी निभानी होगी. समय-समय पर दिए गए पौधे की जाँच भी की जायेगी. इससे वातावरण भी स्वच्छ रहेगा साथ ही साथ ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या से भी निपटा जा सकेगा.
राघवेंद्र मिश्रा,सीओ खुर्जा

सभी जागरूक बनें और बढ़ चढ़ कर वृक्ष लगाएं, तहसील के हर विभाग द्वारा पौधे वितरण की योजना है. व 151 के तहत जिन लोगों को जमानत दी जाती है. वह लोग तहसील में उनके कोर्ट में आएंगे तो हर व्यक्ति को कम से कम पांच पौधे भी दिए जाएंगे ताकि वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके.
सदानन्द गुप्ता, एसडीएम खुर्जा

बुलन्दशहर: जिले के खुर्जा तहसील में समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अनोखी पहल शुरुआत की गई. समाधान दिवस के दौरान तहसील परिसर में आए सभी फरियादियों को उपहार स्वरूप पौधे देकर पर्यावरण की सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया.

समाधान दिवस पर उपहार स्वरूप दिए गए पौधे

तहसील दिवस में फरियादियों को उपहार स्वरूप दिए गए पौधे

  • जिले के खुर्जा में तहसील दिवस में आए सभी फरियादियों को वृक्षारोपण के लिये प्रेरित करने के अनोखी पहल की शुरुआत की गई है.
  • एसडीएम व सीओ खुर्जा ने तहसील दिवस में आने वाले सभी फरियादियों को पौधे देकर उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक किया.
  • अधिकारियों द्वारा शुरुआत की गई इस पहल की जिले भर में चर्चा हो रही है.

.

46 प्रकार की प्रजाति 7 लाख वृक्ष लगाने की है योजना

  • तहसील क्षेत्र में 7 लाख से भी अधिक पेड़ लगाने की योजना है.
  • आगामी तहसील दिवस में प्रशासन ने 3 लाख 61 हजार पौधों को नि:शुल्क वितरित करनें की तैयारी है.
  • प्रमुख रुप से अशोक, जूली, अमरुद, पापड़ी, मलोदा, कनेर, शहजन, पीपल, सीरस, जामुन, नीम, आम, नीबू और अनार सहित करीब 46 प्रजाति के पौधे शामिल हैं.

सभी को वृक्षों के पोषण की जिम्मेंदारी बखूबी निभानी होगी. समय-समय पर दिए गए पौधे की जाँच भी की जायेगी. इससे वातावरण भी स्वच्छ रहेगा साथ ही साथ ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या से भी निपटा जा सकेगा.
राघवेंद्र मिश्रा,सीओ खुर्जा

सभी जागरूक बनें और बढ़ चढ़ कर वृक्ष लगाएं, तहसील के हर विभाग द्वारा पौधे वितरण की योजना है. व 151 के तहत जिन लोगों को जमानत दी जाती है. वह लोग तहसील में उनके कोर्ट में आएंगे तो हर व्यक्ति को कम से कम पांच पौधे भी दिए जाएंगे ताकि वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके.
सदानन्द गुप्ता, एसडीएम खुर्जा

Intro:बुलन्दशहर के खुर्जा में आज समाधान दिवस के मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अनोखी पहल देखने को मिली।आज समाधान दिवस के दौरान जितने भी फरियादी खुर्जा तहसील में आए उन सभी को व तहसील के मातहतों व कर्मचारियों को उपहार स्वरूप पौधे देकर पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया।देखिये ये रिपोर्टBody: बुलंदशहर के खुर्जा में आज एक अनोखी पहल देखने को मिली यहां तहसील दिवस के दौरान एसडीएम और सीओ खुर्जा ने आज आने वाले सभी फरियादियों को पौधे देकर उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया गया , अनोखे तरह के इस प्रयोग से हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है ,उपजिलाधिकारी खुर्जा सदानन्द गुप्ता ने वातावरण को स्वच्छ बनाने और संतुलित रखने के लिए पौधारोपण करने की सार्थक पहल की है। इसकी शानदार शुरुआत आज तहसील परिसर में लगाये गए समाधान दिवस मैं देखने को मिली,तहसील दिवस में सम्मिलित होने वाले सभी फरियादी को जनसुनवाई के दौरान अलग अलग प्रजातियों के पौधे गिफ्ट के तौर पर दिए गए,इस मौके पर खुर्जा के उपजिलाधिकारी सदानंद गुप्ता ने बताया कि पेड़ों की अब काफी कमी है ऐसे में आवश्यकता है कि सभी जागरूक बनें और बढ़ चढ़ कर वृक्ष लगाएं,इस मौके पर उन्होंने पूरे तहसील क्षेत्र में भी 7 लाख से भी अधिक पेड़ पूरे तहसील क्षेत्र में लगाने की योजना बताई,उन्होंने बताया कि आगामी दिवसों में 3लाख 61 हजार पौधों को निशुल्क वितरित करने की तैयारी है, इनमें अशोक, जूली, अमरुद, पापड़ी, मलोदा, कनेर, शहजन, पीपल, सीरस, जामुन, नीम, आम, नीबू और अनार सहित करीब 46 प्रकार की प्रजाती शामिल हैं। यह पौधे तहसील क्षेत्र में सभी जिम्मेदार नागरिक, पत्रकार, तहसील कर्मियों और गैर सरकारी संगठनों को देने का फैसला किया है। वहीं इस मौके पर उन्होंने बताया कि धारा 151 के तहत जिन लोगों को जमानत दी जाती है जब वह लोग तहसील में उनके कोर्ट में आएंगे तो ऐसे हर व्यक्ति को कम से कम पांच पौधे भी दिए जाएंगे ताकि वर्तमान पर्यावरण में बदलाव आ सके।

बाइट...सदानन्द गुप्ता,एसडीएम खुर्जा,

वहीं सीओ राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि सभी को उसके पोषण की जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी। समय-समय पर उनके द्वारा दिए गए पौधे की जाँच भी की जायेगी। इससे वातावरण भी स्वछ बनेगा साथ ही ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या से भी निपटा जा सकेगा।

बाइट...राघवेंद्र मिश्रा,सीओ खुर्जा।


Conclusion:फिलहाल अपने तरह की अनूठी पहल से जजले में खुर्जा तहसील के अधिकारियीं की कार्यशैली की चर्चा हर तरफ हो रही है। इसके बाद समाधान दिवस में अपनी पहल को शुरू करते हुए उपजिलाधिकारी ने सभागार में मौजूद सभी अधिकारियों को पौधे गिफ्ट किये । फिलहाल एसडीएम की इस अनोखी पहल से हर कोई प्रभावित नजर आ रहा है।

श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.