बुलन्दशहर: जिले के खुर्जा तहसील में समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अनोखी पहल शुरुआत की गई. समाधान दिवस के दौरान तहसील परिसर में आए सभी फरियादियों को उपहार स्वरूप पौधे देकर पर्यावरण की सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया.
तहसील दिवस में फरियादियों को उपहार स्वरूप दिए गए पौधे
- जिले के खुर्जा में तहसील दिवस में आए सभी फरियादियों को वृक्षारोपण के लिये प्रेरित करने के अनोखी पहल की शुरुआत की गई है.
- एसडीएम व सीओ खुर्जा ने तहसील दिवस में आने वाले सभी फरियादियों को पौधे देकर उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक किया.
- अधिकारियों द्वारा शुरुआत की गई इस पहल की जिले भर में चर्चा हो रही है.
.
46 प्रकार की प्रजाति 7 लाख वृक्ष लगाने की है योजना
- तहसील क्षेत्र में 7 लाख से भी अधिक पेड़ लगाने की योजना है.
- आगामी तहसील दिवस में प्रशासन ने 3 लाख 61 हजार पौधों को नि:शुल्क वितरित करनें की तैयारी है.
- प्रमुख रुप से अशोक, जूली, अमरुद, पापड़ी, मलोदा, कनेर, शहजन, पीपल, सीरस, जामुन, नीम, आम, नीबू और अनार सहित करीब 46 प्रजाति के पौधे शामिल हैं.
सभी को वृक्षों के पोषण की जिम्मेंदारी बखूबी निभानी होगी. समय-समय पर दिए गए पौधे की जाँच भी की जायेगी. इससे वातावरण भी स्वच्छ रहेगा साथ ही साथ ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या से भी निपटा जा सकेगा.
राघवेंद्र मिश्रा,सीओ खुर्जासभी जागरूक बनें और बढ़ चढ़ कर वृक्ष लगाएं, तहसील के हर विभाग द्वारा पौधे वितरण की योजना है. व 151 के तहत जिन लोगों को जमानत दी जाती है. वह लोग तहसील में उनके कोर्ट में आएंगे तो हर व्यक्ति को कम से कम पांच पौधे भी दिए जाएंगे ताकि वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके.
सदानन्द गुप्ता, एसडीएम खुर्जा