कानपुर: काकादेव थाना क्षेत्र के एक घर में काम के लिए लाई गई बच्ची के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि बच्ची को लखनऊ से 40 हजार रुपये में खरीद कर लाया गया था. घर में उसके साथ मारपीट की जाती थी.
- पीड़ित बच्ची ने स्थानीय लोगों को आपबीती सुनाई.
- इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ दीक्षित परिवार के घर के बाहर लग गई और हंगामा शुरू हो गया.
- इसी बीच घर से आयी एक महिला पीड़ित बच्ची को जबरन घर के अंदर ले गयी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की.
- मौके पर पहुंचे डिप्टी एसपी अजीत सिंह ने कहा कि लड़की की उम्र बता पाना अभी संभव नहीं है.
- मेडिकल जांच और पीड़िता के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.