एटा के मशहूर डॉक्टर कोरोना संक्रमित, परिवार के दो लोग होम क्वारंटाइन - a doctor corona positive
यूपी के एटा जिले में एक मशहूर डॉ. कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है. वहीं उनके परिवार के दो लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
एटा: जिले के जाने-माने डॉक्टर की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर के क्लीनिक में काम करने वाले स्टाफ की जानकारियां जुटाने का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा डॉक्टर को इलाज के लिए बाहर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. वहीं उनके परिवार के दो और लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. उनकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
जिला अस्पताल में हुई जांच
दरअसल जीटी रोड पर स्थित शहर के मशहूर डॉक्टर अपनी क्लीनिक चलाते हैं. 3 दिन पहले स्वास्थ्य खराब होने पर उन्होंने जिला अस्पताल के चिकित्सक से सलाह ली. कोरोना के लक्षण दिखने पर जिला अस्पताल में उपलब्ध टूनेट मशीन से उनकी जांच की गई. जांच में वो कोरोना संक्रमित पाए गए. इस पर जिला अस्पताल ने पुष्टि के लिए दोबारा जांच की और रिजल्ट फिर से पॉजटिव आया. इसके बाद से उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है.
सीएमओ ने दी जानकारी
सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल के मुताबिक जो डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, वह हृदय रोग विशेषज्ञ भी हैं. वह जिले में बने कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए नहीं जाएंगे. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली या नोएडा भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि उन्होंने तीन दिन पहले अपनी क्लीनिक बंद कर दी थी. इसके अलावा जिन मरीजों को डॉ. ने देखा था उनमें संक्रमण होने का खतरा कम है.