हरदोई: जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मनोज शुक्ला नामक युवक की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के अतरौली थाना क्षेत्र निवासी मनोज शुक्ला लखनऊ में रहकर मजदूरी करते थे.
- कुछ दिन पहले मनोज शुक्ला गांव में घर बनवाने के लिए आए हुए थे.
- मंगलवार की शाम को गांव निवासी विनोद शुक्ला के यहां शादी समारोह था, जहां मृतक मनोज शुक्ला को देखा गया था.
- बुधवार सुबह मनोज शुक्ला की लाश बाग में मिली.
- स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- ईटीवी भारत से बात करते हुए मृतक के भाई राजेश ने मृतक मनोज शुक्ला के साले पर हत्या का आरोप लगाया है.
अतरौली थाना क्षेत्र में मनोज का व्यक्ति था. जिसकी उम्र 40 साल थी और वो लखनऊ में काम करते थे. मंगलवार रात गांव में हुई शादी में देखा गया था और बुधवार सुबह उसका शव बाग में पाया गया. घरवालों से बात हुई है वो तहरीर दे रहे हैं फिर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी.
आलोक प्रियदर्शी, एसपी