बहराइच: जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र में सरयू नदी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है. मृतक थाना बौंडी क्षेत्र का निवासी है. वह आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था और तीन दिन पहले घर से अचानक लापता हो गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र में सरयू में एक युवक का शव तैरता दिखा.
- इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई.
- स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया.
- काफी मशक्कत के बाद मृतक की पहचान हो पाई.
मृतक राम कृपाल उर्फ पप्पू परिवार में किसी मामले को लेकर नाराज थे. वह घर से किसी बात पर नाराज होकर निकले थे. मंगलवार को उनका शव मरी माता मंदिर के पास स्थित सरयू नदी में तैरता हुआ मिला. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-रविंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण