कानपुर : बिठूर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस के अनुसार युवक के सिर पर किसी ने पत्थर से ताबड़तोड़ वार किया है. शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना इलाके से गुजर रही रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव पड़ा देखकर लोगों के होश उड़ गए. पुलिस द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने पर एक पत्थर पड़ा हुआ दिखाई दिया, जिस पर खून लगा हुआ था.
पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि युवक के सर पर इसी पत्थर से वार कर उसको मौत के घाट उतारा गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.