लखनऊ: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में 14 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. इन सीटों पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी समेत कई दिग्गज नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
- सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
- मुख्य निर्वाचन कार्यालय लखनऊ में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है.
- यहां अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा समेत अन्य अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद है.
- कंट्रोल रूम से मतदान केंद्रों से मिलने वाली सूचनाओं की पल-पल निगरानी रखी जा रही है.
- मतदान केंद्रों पर ईवीएम की खराबी अथवा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी इस कंट्रोल रूम से निर्देश जारी किए जा रहे हैं.