हरदोई: जिले में वृक्षारोपण के लिए जनपद को शासन से मिले लक्ष्य के बाद वन विभाग ने वृक्षारोपण के लिए वृक्षों की नर्सरी तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. इसके तहत जनपद की तमाम नर्सरी में विभिन्न प्रजाति के पौधे तैयार किए जा रहे हैं. जनपद को शासन से 53 लाख से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य मिला है. जिसे विभिन्न विभागों में आवंटित कर दिया गया है. सभी विभागों के द्वारा पौधारोपण किया जाना है, जिसके चलते सभी विभागों को यह पौधे आगामी जुलाई में आवंटित कर दिए जाएंगे और फिर शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक वृक्षारोपण का कार्य संपन्न कराया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में पौधारोपण कर हरियाली लाने के लिए सरकार ने 25 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा है. हरदोई जिले में वृक्षारोपण को लेकर जनपद को 53 लाख 68 हजार पौधारोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है. इसके चलते जनपद की 25 पौध शालाओं में नीम, शागौंन, कंजी आंवला, शीशम, शहतूत, शमी, सहजन सहित 28 प्रजातियों के वृक्षों की पौध तैयार की जा रही है. जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों को पौधारोपण के लिए लक्ष्य आवंटित किया है.
इसमें पर्यावरण विभाग को 84000, राजस्व विभाग को 259600, वन विभाग को 1680600, ग्राम विकास विभाग को 22 लाख 80 हजार 600, पंचायती राज विभाग को 259600, आवास विकास को 7900, नगर विकास विभाग को 29200, औद्योगिक विकास विभाग को 3200, लोक निर्माण विभाग को 12000, सिंचाई विभाग 12000, कृषि विभाग 437300, पशुपालन विभाग 5500, रेशम विभाग 18900, सहकारिता विभाग 10400, रक्षा विभाग 7900, रेलवे 18200, पुलिस विभाग 7900, उद्यान विभाग 157900, श्रम विभाग 3700, स्वास्थ्य विभाग 9500, परिवहन विभाग 3700, प्राविधिक शिक्षा 7100, उच्च शिक्षा 27300, उद्योग विभाग 9400, विद्युत विभाग 4400, बेसिक शिक्षा 5200, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 5200 पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है.
जुलाई में पौधे तैयार होने के बाद सभी विभागों को यह पौधे बांट दिए जाएंगे और फिर सभी विभागों के द्वारा इनका पौधारोपण किया जाएगा. इस बारे में रेंजर रत्नेश श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इस बार 25 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है. जनपद को 53 लाख से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है. सभी विभागों को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है. जनपद की 25 पौधशालाओं में वृक्षों की पौध तैयार की जा रही है. जुलाई में पौध तैयार हो जाएगी, जिसके बाद जुलाई माह में ही सभी विभागों को वृक्ष आवंटित कर दिए जाएंगे.