मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे-58 पर शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. मृतक महिलाएं एक ही परिवार की बताई जा रही हैं. यह सभी हरिद्वार से वापस लौट रहे थे. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.
जानकारी के मुताबिक नेशनल हाइवे पर थाना रतनपुरी क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नीचे खेत में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए. यह सभी एक ही परिवार के लोग थे, जो हरिद्वार से गंगा स्नान कर वापस अपने घर लौट रहे थे. वापस लौटते समय खतौली बाईपास से आगे जब यह पहुंचे, तब अचानक इनकी कार अनियंत्रित होकर नीचे गहरे खेत में कई पलटी खाकर जा गिरी. हादसे के बाद कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. हाईवे से गुजर रहे लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. हादसे में मृत महिलाओं के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि, हादसे की वजह तेज रफ्तार ही सामने आ रही है, जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी.