ETV Bharat / briefs

लखीमपुर खीरी: लाखों की नकदी के साथ गन्ना विभाग के तीन इंजीनियर गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन इंजीनियरों को लाखों रुपए के साथ पकड़ा है. पुलिस के गिरफ्त में आए इंजीनियर गन्ना विभाग में जेई हैं.

गन्ना विभाग के तीन इंजीनियर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 3:18 PM IST

लखीमपुर खीरी : पुलिस ने चेकिंग के दौरान शुक्रवार को तीन इंजीनियरों को एक कार के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए इंजीनियरों के पास से 4 लाख 10 हजार की नगदी भी बरामद हुई. एलआरपी चौराहे से पकड़े गए तीनों इंजीनियरों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के पकड़ में आए इंजीनियर गन्ना विभाग में जेई हैं. वहीं पुलिस ने मामले की जांच के लिए चुनाव सेल को दे दी है.

गन्ना विभाग के तीन इंजीनियर गिरफ्तार

दरअसल, शुक्रवार सुबह एएसपी घनश्याम चौरसिया को मुखबिर ने सूचना दी कि एक कार से तीन संदिग्ध लखनऊ की तरफ निकले हैं. इस पर एएसपी ने तत्काल ही उस क्षेत्र के पुलिस को सतर्क किया. एलआरपी चौकी पर पुलिस ने गाड़ा बंदी की. थोड़ी ही देर में कार दिखाई दी. पुलिस ने कार को रोककर पूछताछ की तो तीनों ने खुद को गन्ना विभाग में जेई बताया.

संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कार की पड़ताल की तो इनके पास से 4 लाख 10 हजार की नकदी मिली. पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मोहनचन्द्र उपाध्याय, जेई लल्लन सिंह और जेई मुख्तार सिंह यादव बताया. इसमें मोहनचन्द्र उपाध्याय के पास 50 हजार, मुख्तार सिंह के पास 22 हजार, और जेई लल्लन सिंह यादव के पास 3.60 लाख की नकदी मिली है.

लखीमपुर खीरी : पुलिस ने चेकिंग के दौरान शुक्रवार को तीन इंजीनियरों को एक कार के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए इंजीनियरों के पास से 4 लाख 10 हजार की नगदी भी बरामद हुई. एलआरपी चौराहे से पकड़े गए तीनों इंजीनियरों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के पकड़ में आए इंजीनियर गन्ना विभाग में जेई हैं. वहीं पुलिस ने मामले की जांच के लिए चुनाव सेल को दे दी है.

गन्ना विभाग के तीन इंजीनियर गिरफ्तार

दरअसल, शुक्रवार सुबह एएसपी घनश्याम चौरसिया को मुखबिर ने सूचना दी कि एक कार से तीन संदिग्ध लखनऊ की तरफ निकले हैं. इस पर एएसपी ने तत्काल ही उस क्षेत्र के पुलिस को सतर्क किया. एलआरपी चौकी पर पुलिस ने गाड़ा बंदी की. थोड़ी ही देर में कार दिखाई दी. पुलिस ने कार को रोककर पूछताछ की तो तीनों ने खुद को गन्ना विभाग में जेई बताया.

संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कार की पड़ताल की तो इनके पास से 4 लाख 10 हजार की नकदी मिली. पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मोहनचन्द्र उपाध्याय, जेई लल्लन सिंह और जेई मुख्तार सिंह यादव बताया. इसमें मोहनचन्द्र उपाध्याय के पास 50 हजार, मुख्तार सिंह के पास 22 हजार, और जेई लल्लन सिंह यादव के पास 3.60 लाख की नकदी मिली है.

Intro:लखीमपुर- चुनाव के समय चल रही चेकिंग में मुखबिर की सूचना खीरी पुलिस ने शुक्रवार सुबह तीन इंजीनियरों को लाखों की नकदी के साथ एक कार के साथ पकड़ा है। सदर कोतवाली इलाके के एलआरपी चौराहे से पजड़े गए तीनों इंजीनियरों से पुलिस पूँछतांछ कर रही। पता चला है कि तीनों गन्ना विभाग में जेई हैं। लाखों की नकदी कहाँ से आई इस पर गोलमोल जवाब पर पुलिस ने मामले की जाँच चुनाव सेल को दे दी है। एसडीएम सदर का कहना है जाँच की जा रही।
शुक्रवार सुबह एडीशनल एसपी घनश्याम चौरसिया को मुखबिर ने खबर दी कि एक वेगनआर कार से तीन संदिग्ध लखनऊ की तरफ निकले हैं। इस पर तुरन्त ही उन्हीने इलाकाई पुलिस को सतर्क किया। एलआरपी चौकी पर पुलिस ने गाडाबन्दी की। थोड़ी ही देर में वैगनआर कार दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोक लिया। पूँछतांछ की तो तीनों ने खुद को गन्ना विभाग में जेई बताया।


Body:कुछ संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कार की पड़ताल की तो इनके पास से 4.10 लाख की नकदी मिली। पूँछतांछ में तीनों ने अपना नाम प्रभारी अवर अभियंता मोहनचन्द्र उपाध्याय,जेई लल्लन सिंह और जेई मुख्तार सिंह यादव बताया। इसमें मोहनचन्द्र उपाध्याय के पास 50 हजार,मुख्तार सिंह के पास 22 हजार,और जेई लल्लन सिंह यादव के पास 3.60 लाख की नकदी मिली है। इंस्पेक्टर फतेह सिंह के मुताबिक जानकारी पुलिस और चुनाव सेल को दे दी गई है। पूँछतांछ में एक तो बेटी की शादी के लिए 50 हजार ले जाने की बात बता रहे। पर लल्लन सिंह 3.60 लाख कहाँ से लाए सही नहीं बता पा रहे।


Conclusion:चुनावोंनको लेकर जिले भर में एसपी पूनम और डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने चेकिंग अभियान तेज रखने के निर्देध दिए हैं। पर मुखबिर की सूचना पर तीन इंजीनियर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।
एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह ने तीनों से पूँछतांछ की है। पैसे का सोर्स न बता पाने के चलते इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मामला सौंपा जाएगा। एसडीएम ने बताया कि चुनाव में उपयोग करने के लिए नकदी ले जाई जा रही ऐसा प्रथमदृष्टया कोई साक्ष्य नहीं मिला है। मामले की जाँच की जा रही।
बाइट-अरुण कुमार सिंह(एसडीएम सदर)
पीटीसी-
------------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.