कानपुर: जिले की बर्रा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सटोरियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 5 हजार रुपये, 13 मोबाइल, डायरी और ताश की गड्डी भी बरामद की है. पुलिस ने सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
फोन के जरिए लगवाते थे सट्टा
आईपीएल शुरू होते ही शहर में सट्टा बाजार गर्म हो गया है. पुलिस लगातार सट्टा खिलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है. कानपुर की बर्रा पुलिस ने 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जो हर जीत पर सट्टा खिलाते थे. रविवार को एसपी साउथ ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि बर्रा पुलिस ने बिधनू निवासी मोहन लाल और बर्रा निवासी धर्मेंद्र को पकड़ा है. इनके पास से पुलिस ने 2 लाख 5 हजार रुपये, 13 मोबाइल, डायरी और ताश की गड्डी भी बरामद की है. एसपी साउथ ने बताया कि अभियुक्त फोन के जरिये लोगों को मैच में सट्टा खिलाते थे. उन्होंने बताया कि पहले इनका जुआ खिलाने का काम था. पुलिस द्वारा इस गिरोह के कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जिसके बाद ये लोग सट्टे के कारोबार में आ गए थे. हालांकि मुख्य सटोरिये पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर बताए जा रहे हैं.