मऊ: मुख्यमंत्री की सामूहिक विवाह योजना इन दिनों जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम कर रही है. शनिवार को नगर पालिका के कम्युनिटी हाल में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष फागू चौहान और जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के अगुआई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 152 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. इस योजना में सरकार की तरफ से प्रत्येक जोड़ों को तीन किस्तों में 51000 रुपए अनुदान स्वरुप दिए जाते हैं.
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को नगर पालिका के कम्युनिटी हाल में 152 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ.
- इस कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष फागू चौहान और जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी मौजूद रहे.
- इन 152 जोड़ों में हिंदू, मुस्लिम और बौद्ध धर्म के लोगों ने भाग लिया और विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया.
- इस योजना में सरकार की तरफ से हर जोड़े को तीन किस्तों में 51000 रुपए अनुदान स्वरुप दिए जाते हैं.
इस कार्यक्रम में भाग ले रहे एक दूल्हे ने बताया कि सरकार की योजना बहुत अच्छी है और बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं, इतने लोगों के बीच हमारी भी शादी संपन्न हो रही है. इस आयोजन के प्रभारी व बीडीओ उदय शंकर राय ने बताया 152 जोड़ों की शादी संपन्न हुई है. इसमें बौद्ध, इस्लाम और हिंदू धर्म के लोगों ने भाग लिया है.