वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी स्थित होटल के किचन में 2 सिलेंडर में लीकेज के दौरान आग लग गई. वहीं 1 सिलेंडर में ब्लास्ट होने से किचन के बाहरी हिस्से की दीवार दो राहगीर पर गिर गई. दीवार गिरने से राहगीर हल्के रूप से घायल हो गए है. फिलहाल दोनों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है.
वाराणसी के होटल में सिलेंडर ब्लास्ट, दो राहगीर घायल - सिलेंडर ब्लास्ट
वाराणसी में सिलेंडर ब्लास्ट से दो राहगीर घायल
2019-03-11 09:59:26
वाराणसी: सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, दो राहगीर घायल
2019-03-11 09:59:26
वाराणसी: सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, दो राहगीर घायल
वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी स्थित होटल के किचन में 2 सिलेंडर में लीकेज के दौरान आग लग गई. वहीं 1 सिलेंडर में ब्लास्ट होने से किचन के बाहरी हिस्से की दीवार दो राहगीर पर गिर गई. दीवार गिरने से राहगीर हल्के रूप से घायल हो गए है. फिलहाल दोनों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है.
वाराणसी ब्रेकिंग
भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी स्थित एक होटल के किचन में 2 सिलेंडर में लीकेज के दौरान लगी आग 1 सिलेंडर में हल्का ब्लास्ट होने से किचन के बाहरी हिस्से की दीवार सड़क पर गिरी दो राहगीर हल्के रूप से घायल दोनों का प्रारंभिक उपचार पास के अस्पताल में कराया गया