कुशीनगर: जिले के जटहा बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम हुई मार्ग दुर्घटना में दो बच्चों और उनकी मां की दर्दनाक मौत हो गई. मृतका का भाई विजय भाई-दूज पर अपनी बहन को उसके ससुराल बोदरवार से विदा कराकर मोटरसाइकिल से ही घर जटहा ले जा रहा था. रास्ते में वह बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. इस घटना में मोटरसाइकिल चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानिए पूरा घटनाक्रम
जटहा बाजार निवासी विजय हलवाई अपनी बहन और उसके दो बच्चों को गोरखपुर-कुशीनगर सीमा पर स्थित बोदरवार कस्बे से मोटरसाइकिल से लेकर आ रहा था. गांव के नजदीक पड़रही चौराहे के पास बिहार की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौके पर ही दो बच्चों और उनकी मां की मौत हो गई, जबकि विजय गम्भीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद मौके पर लोगों ने शव रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे जटहा बाजार के थानाध्यक्ष और पडरौना के प्रभारी निरीक्षक ने लोगों को समझा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
पति की हो चुकी है मौत
इस घटना में मारे गए बच्चों और उनकी मां के ऊपर एक साल से संकट आया हुआ था. मृतका के पति की एक साल पहले करेंट की चपेट मे आने से मौत हो गई थी. परिवार में अब सिर्फ एक बच्ची ही बची है.
नहीं रोकती पुलिस
अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. कम उम्र के ड्राइवर बेखौफ अनियंत्रित तरीके से बालू लदे ट्रैक्टरों को दौड़ाते हैं. इनसे पुलिस की भी अच्छी कमाई होती है. इस कारण कोई इन्हें रोकता नहीं है.