कासगंज : जिला कारागार में बंद कैदी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हत्या के मामले में कारागार में बंद कैदी ने फांसी लगा कर आत्महत्या की. इससे जेल प्रशासन सहित आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया. कैदी विनोद पुत्र हुलासी राम दो माह पहले से हत्या के मामले में जेल में बंद था. मृतक कैदी थाना क्षेत्र सोरो का रहने वाला था. मृतक कैदी विंनोद ने प्रॉपर्टी के लालच में प्रेमिका के भाई की हत्या की थी.
कासगंज : कैदी ने जेल में फांसी लगाकर की आत्महत्या - कासगंज
2019-03-10 09:30:05
हत्या के मामले में जेल में था बंद
2019-03-10 09:30:05
हत्या के मामले में जेल में था बंद
कासगंज : जिला कारागार में बंद कैदी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हत्या के मामले में कारागार में बंद कैदी ने फांसी लगा कर आत्महत्या की. इससे जेल प्रशासन सहित आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया. कैदी विनोद पुत्र हुलासी राम दो माह पहले से हत्या के मामले में जेल में बंद था. मृतक कैदी थाना क्षेत्र सोरो का रहने वाला था. मृतक कैदी विंनोद ने प्रॉपर्टी के लालच में प्रेमिका के भाई की हत्या की थी.
बिग ब्रेकिंग फ्लैश कासगंज
कासगंज ज़िला कारागार में बंद कैदी ने की फांसी लगा कर आत्महत्या
जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवालिया निशान,
हत्या के मामले में निरुद्ध चल रहे कैदी ने की फांसी लगा कर आत्महत्या,
जेल प्रशासन सहित आलाधिकारियों में मचा हड़कंप,
2 माह पूर्व से हत्या के मामले में जेल में था कैदी विनोद पुत्र हुलासी राम,
थाना क्षेत्र सोरों का रहने वाला था मृतक क़ैदी
विंनोद ने प्रॉपर्टी के लालच में की थी प्रेमिका के भाई की हत्या,
कासगंज जिला कारागार का है पूरा मामला
बाइट-अशोक कुमार शुक्ल (एसपी-कासगंज)