वाराणसी: जिले में गाजीपुर मार्ग पर कोदोपुर चौबेपुर के पास गाजीपुर से वाराणसी आ रही सवारी बस बुधवार दोपहर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में बस में सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एंबुलेंस से पीएससी चिरईगांव लाया गया. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को इलाज हेतु मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा रेफर किया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस गाय को बचाने में अनियंत्रित होकर पटरी से नीचे चली गई, जिससे उसमें सवार यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंचे कार्यवाहक थानाध्यक्ष चौबेपुर ने एंबुलेंस से घायलों को पीएससी चिरईगांव लाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल कमरू निशा 35 वर्ष निवासी भोजूबीर वाराणसी, राम अवध 70 वर्ष निवासी औड़िहार गाजीपुर, कुरेशा बेगम 45 वर्ष निवासी भोजूबीर, मीना उम्र 60 वर्ष निवासी सादात गाजीपुर, शमशेर उम्र 27 वर्ष निवासी मुंबई को प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
वहीं सामान्य रूप से घायल पूजा उम्र 20 वर्ष निवासी गाजीपुर, अनीता उम्र 27 वर्ष निवासी भोजूबीर, अलादीन उम्र 24 वर्ष निवासी भोपापुरा सैदपुर, इरफान उम्र 14 वर्ष निवासी भोजूबीर, राम लखन उम्र 52 वर्ष गाजीपुर, अमरावती 45 वर्ष माहपुर कैथवलिया सैदपुर आदि को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.