ETV Bharat / bharat

Bihar News: नालंदा में प्रेमी ने प्रेमिका को चलती ट्रेन से फेंका, 2 दिन बाद आया लड़की को होश - बिहार में लड़की को चलती ट्रेन से फेंका

बिहार में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को जान से मारने के लिए चलती ट्रेन से फेंक दिया, लेकिन युवती की किस्मत अच्छी थी कि वो बच गई. घटना के 2 दिन बाद जब लड़की को होश आया तो उसने पूरी जानाकरी दी.

प्रेमी ने प्रेमिका को चलती ट्रेन से फेंका
प्रेमी ने प्रेमिका को चलती ट्रेन से फेंका
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 9:37 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 10:13 AM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में एक प्रेमी ने प्रेमिका को चलती ट्रेन से फेंका दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने जब देखा तो उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना नालंदा के भागन बीघा रेलवे ट्रैक किनारे की है. परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में एक हफ्ते से लापता बच्चे का शव मिला, लाश को जबड़े में दबाए घूम रहा था कुत्ता

2 दिन बाद आया लड़की को होशः बताया जाता है कि इलाज के 2 दिन बाद जब लड़की को होश आया तो उसकी पहचान हुई और उसके बाद परिवार वालों को सूचना दी गई. जानकारी मिलने पर परिजन वहां पहुंचे और सारी बात पुलिस को बताई. लड़की पटनासिटी की रहने वाली है. बताया जाता है कि 4 माह पूर्व ही लड़की को अपने पड़ोसी मणि कुमार से प्यार हो गया. कुछ दिनों तक दोनों चोरी छुपे एक दूसरे से मिलते रहे. जब प्यार परवान चढ़ा तो एक दिन दोनों शादी की नियत से हरियाणा भाग गए.

ट्रेन पर लड़की से हुई थी अनबनः जब इसकी जानकारी लड़की के परिवार वालों को हुई तो उन्होंने लड़के के परिवार से शादी के लिए बात की तो वो मान गए. इसको लेकर गांव में पंचायत भी बैठी. वहां भी लड़के के परिवार वालों ने कहा कि मणि कुमार उसे रखेगा और दोनों को वापस घर बुलाया. फिर दोबारा मणि कुमार लड़की को राजगीर ले जाने की बात कहकर 10 तारीख को घर से निकल गया. उसके बाद ट्रेन में दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई तो प्रेमी ने चलती ट्रेन से लड़की को धक्का दे दिया और वहां से फरार हो गया.

रेलवे ट्रैक पर बेहोश पड़ी थी लड़कीः वहीं, स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर गिरी हुई युवती को देखा तो 112 आपातकालीन सेवा को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल बिहारशरीफ में इलाज के लिए लड़की को भर्ती कराया. युवती की हालात उस वक्त इतनी बुरी थी कि वह अनाप शनाप बोल रही थी. जब 2 दिन बाद उसे होश आया तो परिजनों को इसकी सूचना दी गई. सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने पीड़ित परिवार से बात की और घटना की सारी जानकारी हासिल की.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना के संबंध में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि बीते 10 जून को एक युवती भागन बीघा रेलवे ट्रैक पर अचेत अवस्था में मिली थी, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. उसी की जांच में पहुंचे हैं, प्रेम प्रसंग में युवती को ट्रेन से धक्का देने का आरोप लड़की के परिजनों ने लगाया है. पूरे मामले की जांच चल रही है, आरोपी प्रेमी की तलाश के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा.

"10 जून को युवती भागन बीघा रेलवे ट्रैक पर बेहोश मिली थी, स्थानीय लोगों की मदद से उसकी जान बच पाई है. परिजनों ने प्रेम प्रसंग का मामला बताया है. फरार आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. आगे की कार्रवाई चल रही है. लड़की के परिजन उसे पटना लेकर चले गए हैं"- शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी

नालंदाः बिहार के नालंदा में एक प्रेमी ने प्रेमिका को चलती ट्रेन से फेंका दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने जब देखा तो उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना नालंदा के भागन बीघा रेलवे ट्रैक किनारे की है. परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में एक हफ्ते से लापता बच्चे का शव मिला, लाश को जबड़े में दबाए घूम रहा था कुत्ता

2 दिन बाद आया लड़की को होशः बताया जाता है कि इलाज के 2 दिन बाद जब लड़की को होश आया तो उसकी पहचान हुई और उसके बाद परिवार वालों को सूचना दी गई. जानकारी मिलने पर परिजन वहां पहुंचे और सारी बात पुलिस को बताई. लड़की पटनासिटी की रहने वाली है. बताया जाता है कि 4 माह पूर्व ही लड़की को अपने पड़ोसी मणि कुमार से प्यार हो गया. कुछ दिनों तक दोनों चोरी छुपे एक दूसरे से मिलते रहे. जब प्यार परवान चढ़ा तो एक दिन दोनों शादी की नियत से हरियाणा भाग गए.

ट्रेन पर लड़की से हुई थी अनबनः जब इसकी जानकारी लड़की के परिवार वालों को हुई तो उन्होंने लड़के के परिवार से शादी के लिए बात की तो वो मान गए. इसको लेकर गांव में पंचायत भी बैठी. वहां भी लड़के के परिवार वालों ने कहा कि मणि कुमार उसे रखेगा और दोनों को वापस घर बुलाया. फिर दोबारा मणि कुमार लड़की को राजगीर ले जाने की बात कहकर 10 तारीख को घर से निकल गया. उसके बाद ट्रेन में दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई तो प्रेमी ने चलती ट्रेन से लड़की को धक्का दे दिया और वहां से फरार हो गया.

रेलवे ट्रैक पर बेहोश पड़ी थी लड़कीः वहीं, स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर गिरी हुई युवती को देखा तो 112 आपातकालीन सेवा को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल बिहारशरीफ में इलाज के लिए लड़की को भर्ती कराया. युवती की हालात उस वक्त इतनी बुरी थी कि वह अनाप शनाप बोल रही थी. जब 2 दिन बाद उसे होश आया तो परिजनों को इसकी सूचना दी गई. सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने पीड़ित परिवार से बात की और घटना की सारी जानकारी हासिल की.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना के संबंध में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि बीते 10 जून को एक युवती भागन बीघा रेलवे ट्रैक पर अचेत अवस्था में मिली थी, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. उसी की जांच में पहुंचे हैं, प्रेम प्रसंग में युवती को ट्रेन से धक्का देने का आरोप लड़की के परिजनों ने लगाया है. पूरे मामले की जांच चल रही है, आरोपी प्रेमी की तलाश के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा.

"10 जून को युवती भागन बीघा रेलवे ट्रैक पर बेहोश मिली थी, स्थानीय लोगों की मदद से उसकी जान बच पाई है. परिजनों ने प्रेम प्रसंग का मामला बताया है. फरार आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. आगे की कार्रवाई चल रही है. लड़की के परिजन उसे पटना लेकर चले गए हैं"- शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी

Last Updated : Jun 14, 2023, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.